रूस का दावा, सैनिकों की हत्या का लिया बदला
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120440-रूस_का_दावा_सैनिकों_की_हत्या_का_लिया_बदला
रूस ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों का बदला ले लिया गया और 600 यूक्रेनी सैनिकों को मार दिया गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०९, २०२३ १८:३१ Asia/Kolkata
  • रूस का दावा, सैनिकों की हत्या का लिया बदला

रूस ने दावा किया है कि रूसी सैनिकों का बदला ले लिया गया और 600 यूक्रेनी सैनिकों को मार दिया गया।

यूक्रेन के सैनिकों की कार्यवाही में रूस के 89 सैनिक मारे गये थे। रूस के रक्षामंत्रालय के अनुसार माकीफ़का इलाक़ के हमले के जवाब में रूस की बड़ी कार्रवाई में 600 यूक्रेनी सैनिक मारे गये। यह हमला यूक्रेनी सेना की ओर से नववर्ष के कार्यक्रम के लिए जमा होने वाले रूसी सैनिकों के कार्यक्रम पर मीज़ाइल हमले के जवाब में किया गया जिसमें रूस के 89 सैनिक मारे गये थे।

रूसी रक्षामंत्रालय के अनुसार रूसी सेना ने करामातोरिस्क शहर में स्थित यूक्रेनी सेना के एक अड्डे पर हमला किया जिसमें उस समय 700 यूक्रेनी सैनिक मौजूद थे जिनमें से 600 सैनिक मारे गये।

रूसी रक्षामंत्रालय ने बताया कि यह हमला पुष्ट ख़ुफ़िया जानकारी की बुनियाद पर किया गया जिसमें पिन प्वाइंट वाले मीज़ाइलों का प्रयोग किया गया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें