अमरीका का आर्थिक वर्चस्व ढह रहा हैः इमैनुएल टेड
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120576-अमरीका_का_आर्थिक_वर्चस्व_ढह_रहा_हैः_इमैनुएल_टेड
एक फ़्रांसीसी इतिहासकार का कहना है कि अमरीका का आर्थिक वर्चस्व, पतन की ओर बढ़ने लगा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १४, २०२३ १४:०६ Asia/Kolkata
  • अमरीका का आर्थिक वर्चस्व ढह रहा हैः इमैनुएल टेड

एक फ़्रांसीसी इतिहासकार का कहना है कि अमरीका का आर्थिक वर्चस्व, पतन की ओर बढ़ने लगा है।

फ्रांस के एक इतिहासकार और मानव शास्त्री Emmanuel Todd कहते हैं कि अब अमरीका आर्थिक पतन के राजमार्ग पर अग्रसर हो चुका है। 

उन्होंने कहा कि हालांकि अमरीका उस काल की ओर वापस लौटने की बहुत कोशिश कर रहा है जिसको वह स्वयं स्वर्णिम काल कहता है।  इसीलिए वह हाथ से निकल जाने वाले अपने प्रभाव को वापस लाने की कोशिशों में लगा हुआ है।  अमरीका अपने उसी अनुभव को फिर से दोहरा रहा है जिसके अन्तर्गत वह एसे युद्धों का हिस्सा बने जिसमें वह स्वयं भाग न ले और दूसरे उसके लिए काम करें। 

इस फ्रांसीसी इतिहासकार का कहना है कि यूक्रेन युद्ध, अमरीका के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है।  इस युद्ध में अपने घटकों की आर्थिक गिरावट के कारण अमरीका के लिए भी आर्थिक ख़तरे उत्पन्न हो जाएंगे। 

इमैनुएल टेड के अनुसार पश्चिमी प्रतिबधों के मुक़ाबले में अगर रुस डट जाए तो एसे में योरोप की अर्थव्यवस्था को वे प्रभावहीन बना देंगे।यदि एसा होता है तो निश्चित रूप में विश्व पर अमरीकी वर्चस्व का ख़ात्म हो जाएगा।  फिर अमरीका के पास अपने आर्थिक वर्चस्व को बचाए रखने का कोई भी विकल्प बाक़ी नहीं रह पाएगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे