नेपाल में 72 यात्रियों के साथ विमान दुर्घटनाग्रस्त
नेपाल में एक यात्री विमान 72 यात्रियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
रविवार की सुबह नेपाल में यति एयर लाइन का एक विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह 68 यात्रियों और चालक दल के 4 सदस्यों के साथ उड़ान पर था।
यति एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल रेसक्यू अभियान जारी है। कुछ लोगों का कहना है कि विमान के क्रैश होने के तुरंत बाद उसमें आग लग गई।
आरंभिक जानकारी के अनुसार ख़राब मौसम के कारण यह यात्री विमान एक पहाड़ी से टकरा गया। टकराते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई। लोगों को मलबे से निकालने के लिए रेसक्यू टीमें अपना काम कर रही हैं।
समाचार लिखे जाने तक मृतको या घायलों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिली थी हालांकि इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि विमान की दुर्घटना के बाद उसमें आग लगने कारण शायद ही कोई जीवित बचा हो।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए