यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने के लिए आगे आए अर्दोग़ान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i120794-यूक्रेन_युद्ध_समाप्त_कराने_के_लिए_आगे_आए_अर्दोग़ान
तुर्की के राष्ट्रपति ने रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता कराने की बात कही है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २१, २०२३ १५:२५ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने के लिए आगे आए अर्दोग़ान

तुर्की के राष्ट्रपति ने रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता कराने की बात कही है।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार रजब तैयबर अर्दोग़ान ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वेलादिमरी ज़ेलेंस्की से टेलिफोन वार्ता की है।  इस वार्ता में दोनो नेताओं ने युक्रेन युद्ध के परिवर्तनों की समीक्षा की। 

इस टेलिफोनी वार्ता में रजब तैयब अर्दोग़ान ने कहा कि शांति स्थापित कराने के उद्देश्य से तुर्की, रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता कराने के लिए तैयार है। 

जहां एक ओर तुर्की के राष्ट्रपति ने शांति स्थापित कराने के लिए यूक्रेन और रूस के बीच मध्यस्थता कराने की बात कही है वहीं पर पश्चिम विशेषकर अमरीका, यूक्रेन के लिए हथियारों की आपूर्ति करके युद्ध को रुकने नहीं दे रहे हैं।  जानकारों का कहना है कि अवैध ज़ायोनी शासन और दक्षिणी कोरिया में भण्डार किये गए हथियारों को अमरीका इस समय यूक्रेन भेज रहा है। 

इन्ही हथियारों की आपूर्ति के कारण यूक्रेन संकट समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है।  इसी बीच रूस की ओर से यह बात को बार कही जा चुकी है कि यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई करने से यूक्रेन युद्ध के रुकने में बाधाएं आएंगी।  पश्चिम के हथियार इस समय यूक्रेन युद्ध में आग में घी का काम कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें