भूकंप से फिर कांपा तुर्किये
https://parstoday.ir/hi/news/world-i121930-भूकंप_से_फिर_कांपा_तुर्किये
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप आने से अब तक 40 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २५, २०२३ १९:३१ Asia/Kolkata
  • भूकंप से फिर कांपा तुर्किये

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप आने से अब तक 40 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

6 फरवरी को आए भूकंप के बाद से अब तक तुर्किये में कई बार भूकंप आ चुका है, जिससे स्थानीय लोग डर-डरकर अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।

तुर्किये में शनिवार को एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आज आने वाले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गयी। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

इससे पहले 20 फरवरी सोमवार शाम को दो भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए। भूकंप तुर्किये के सबसे दक्षिणी हायते प्रांत में आया था। इस क्षेत्र में इससे दो हफ्ते पहले भी भूकंप के कई झटके आए थे जिसने काफी तबाही मचाई थी।

आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी (एएफएडी) का हवाला देते हुए तुर्किये की अनातोली के अनुसार, हायते में स्थानीय समयानुसार (1704 जीएमटी) रात करीब 20.04 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.4 थी। इसके बाद फिर से, 5.8 की तीव्रता वाला दूसरा भूकंप तीन मिनट बाद  आया, जिसका अधिकेंद्र हायते के समंदाग प्रांत में था। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें