पाकिस्तान में फिर हुआ धमाका, 20 हताहत और घायल
(last modified Sun, 26 Feb 2023 09:01:00 GMT )
Feb २६, २०२३ १४:३१ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान में फिर हुआ धमाका, 20 हताहत और घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रविवार सुबह भीषण बम धमाका हुआ है। इस हमले में 6 लोगों की मौत हो गई तो 16 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया,  रखनी बाज़ार इलाक़े में यह घटना उस समय हई, जब एक मोटरसाइकिल में रखे आईईडी में विस्फोट हो गया।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर भीषण धमाके की ख़बर सामने आई है। इस बम धमाके में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 16 अन्य के घायल होने की भी सूचना सामने आ रही है, जिसमें कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल क़ुद्दूस ने बम धमाके की निंदा की है। उन्होंने अधिकारियों को दोषियों को गिरफ़्तार करने के निर्देश दिए हैं। अब्दुल क़ुद्दूस ने कहा, आतंकवादी अपने ख़तरनाक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए समाज में अनिश्चितता पैदा कर रहे हैं, लेकिन हम इन ताक़तों को सफल नहीं होने देंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बलूचिस्तान के खुजदार जिले में शनिवार को भी विस्फोट हुआ था। इसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। बरखान के डिप्टी कमिशनर अब्दुल्लाह खोसो ने बताया मार्केट में अमूमन लोग कहीं भी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। जहां से लोगों के गुज़रने का मुख्य रास्ता है, उसी रास्ते में एक बाइक खड़ी की गई थी। इसमें आईईडी प्लांट किया गया था। उसी में धमाका हुआ। बता दें कि इस घटना की अभी तक किसी आतंकी समूह ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सीधा और पहला शक तहरीके तालेबान पाकिस्तान यानी टीटीपी पर है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें