फिर उठा काले सागर से अनाज के निर्यात का मुद्दा
यूक्रेन और रूस वे देश हैं जो दुनिया में सबसे अधिक अनाज का निर्यात करते हैं। हालांकि यूक्रेन युद्ध के बाद से यह काम अभी रुका हुआ है।
रोएटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्रसंघ और रूस के प्रतिनिधियों ने काले सागर के माध्यम से अनाज के निर्यात के मुद्दे पर बातचीत आरंभ की है।
जनेवा में रूस के कूटनैतिक प्रतिनिधिमण्डल ने बताया है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रतिनिधि के साथ काले सागर से पुनः अनाज के निर्यात को शुरू किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। रूस पहले ही यह कह चुका है कि वह केवल एसी स्थति में इस समझौते का समर्थन करेगा जब माॅस्को के विरुद्ध लगे निर्यात के प्रतिबंध हटा लिए जाएं। रूसी अधिकारी के अनुसार यद्यपि काले सागर से रूस के अनाज के निर्यात को सीधे तौर पर पश्चिम की ओर से रोका नहीं जा रहा है किंतु बीमें और अन्य वित्तीय प्रतिबंधों के कारण रूस से ग़ल्ले और खाद के निर्यात में बहुत कमी आ गई है।
उल्लेखनीय है कि 22 जून 2022 को तुर्की के इस्तांबूल नगर में संयुक्त राष्ट्रसंघ, तुर्की और रूस के बीच यह समझौता हुआ था कि यूक्रेन की तीन बंदरगाहों से ब्लैक सी के माध्यम से अनाज का निर्यात फिर से आरंभ किया जाए। यूक्रेन और रूस के बीच होने वाले युद्ध के कारण अनाज का यह निर्यात रुक गया था। इस काम के निरीक्षण के लिए इस्ताबूल में एक निरीक्षण केन्द्र भी स्थापित कर दिया गया था।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए