पाकिस्तान में राजनीति उथल पुथल, किस करवट बैठेगा ऊंट
(last modified Sat, 18 Mar 2023 13:45:05 GMT )
Mar १८, २०२३ १९:१५ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान में राजनीति उथल पुथल, किस करवट बैठेगा ऊंट

पाकिस्तान में तूशे ख़ाना केस की सुनवाई में पेशी के लिए पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ के चेयरमैन इमरान ख़ान जूडिशियल कम्लेक्स पहुंचे जबकि पीटीआई ने पुलिस की ओर से क़ाफ़िले पर भीषण फ़ायरिंग का आरोप लगाया है, उधर पुलिस ने पीटीआई कार्यकर्ताओं पर पथराव का आरोप लगाया है।

ट्वीटर पर जारी बयान में पीटीआई ने दावा किया है कि पुलिस की ओर से श्रीनगर हाईवे पर पीटीआई चेयरमैन इमरान ख़ान पर हैवी फ़ायरिंग जारी है।

कैपिटल पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों की ओर से जूडिशियल कम्लेक्स पर शिंलिंग की जा रही है, पुलिस चौक को आग लगा दी गयी।

उधर पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगज़ेब ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें अदालतें निरंतर बुला रही हैं लेकिन वह पेश नहीं हुए। उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इमरान ख़ान 18 अगस्त 2022 से अदालतों में पेश नहीं हुए। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें