किम जूंग ऊन ने फिर दिखाई अमरीका को आंख
उत्तरी कोरिया का कहना है कि अमरीका और दक्षिणी कोरिया के संभावित हमले का मुक़ाबला करने के लिए हम तैयार हैं।
उत्तरी कोरिया के नेता किम जांग ऊन ने अमरीका और दक्षिणी कोरिया के किसी भी प्रकार के संभावित हमने का मुक़ाबला करने के उद्देश्य से किये जा रहे सैन्य अभ्यास का निरीक्षण किया। इस सैन्य अभ्यास में परमाणु वार हेड से सुसज्जित एक अवास्तविक बैलिस्टिक मिसाइल को लांच किया गया।
इस सैन्य अभ्यास के निरीक्षण के बाद उत्तरी कोरिया के नेता ने कहा कि पियुंगयांग को हर प्रकार के संभावित हमले का मुक़ाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए। किम जांग ऊन ने सोमवार को कहा है कि अमरीका और दक्षिणी कोरिया, संयुक्त सैन्य अभ्यास में परमाणु हथियारों का प्रयोग कर रहे हैं।
उत्तरी कोरिया की सरकारी एजेन्सी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि अमरीका और उसके घटकों को संदेश देने के उद्देश्य से पियुंगयांग ने भी परमाणु सामरिक अभ्यास किया है। अमरीका और दक्षिणी कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान पिछले एक सप्ताह में उत्तरी कोरिया का यह चौथा सैन्य प्रदर्शन है।
उत्तरी कोरिया के नेता का कहना है कि जबतक अमरीका, पियुंगयांग की सरकार को गिराने के लिए शत्रुता पूर्ण नीतियां अपनाता रहेगा उस समय तक उत्तरी कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम से पीछे नहीं हटेगा। इसी बीच अमरीका, दक्षिणी कोरिया और जापान ने उत्तरी कोरिया के संदर्भ में संयुक्त सैन्य नीति पर अडिग रहने का संकल्प लिया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए