काबुल हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की दाइश ने
https://parstoday.ir/hi/news/world-i122908-काबुल_हमले_की_ज़िम्मेदारी_स्वीकार_की_दाइश_ने
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी गुट दाइश ने स्वीकार की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २८, २०२३ १२:२५ Asia/Kolkata
  • काबुल हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की दाइश ने

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी गुट दाइश ने स्वीकार की है।

सेदाए अफ़ग़ानिस्तान नामक समाचार एजेन्सी के अनुसार मंगलवार को दाइश ने एलान किया है कि कल तालेबान सरकार के विदेश मंत्रालय के बाहर होने वाला आत्मघाती विस्फोट उनके ही सदस्य ने किया था।  दाइश का दावा है कि इसमें 20 लोग हताहत और घायल हुए। 

तालेबान का कहना है कि आक्रमणकारी को हमला करने से पहले ही लक्ष्य बना लिया गया था किंतु उसके शरीर पर विस्फोट पदार्थ थे जिसके कारण घटना स्थल पर विस्फोट हो गया।  सोमवार को काबुल में विदेश मंत्रालय के बाहर एक विस्फोट हुआ था जिसमें कुछ लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी।  जनवरी में भी अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्रालय के निकट भीषण विस्फोट हुआ था जिसकी ज़िम्मेदारी दाइश ने ही क़बूल की थी। इसमें 20 लोग हताहत और घायल बताए गए थे।  

याद रहे कि तालेबान की सरकार की ओर से सोमवार को यह बताया गया था कि रविवार की रात बल्ख़ प्रांत के मज़ार शरीफ़ नगर में एक कार्यवाही के दौरान दाइश के तीन आतंकी मारे गए जिनमें उसका दूसरे नंबर का नेता भी शामिल है।  दाइश के इस आतंकी का नाम मौलवी ज़ियाउद्दीन बताया गया है।  तालेबान ने यह भी बताया है कि दाइश के जो तीन प्रमुख सदस्य मारे गए हैं उनमें से दो एसे हैं जो इस आतंकी संगठन के सदस्यों को सैन्य प्रशिक्षण देने के ज़िम्मेदार थे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें