रूस की अध्यक्षता विश्व समुदाय के मुंह पर तमाचा हैः यूक्रेन
https://parstoday.ir/hi/news/world-i123058-रूस_की_अध्यक्षता_विश्व_समुदाय_के_मुंह_पर_तमाचा_हैः_यूक्रेन
रूस सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बन गया है जिसकी प्रतिक्रिया में यूक्रेन के विदेशमंत्री ने कहा है कि रूस का राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनना विश्व समुदाय के मुंह पर तमाचा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०२, २०२३ ०८:५६ Asia/Kolkata
  • रूस की अध्यक्षता विश्व समुदाय के मुंह पर तमाचा हैः यूक्रेन

रूस सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बन गया है जिसकी प्रतिक्रिया में यूक्रेन के विदेशमंत्री ने कहा है कि रूस का राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनना विश्व समुदाय के मुंह पर तमाचा है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देश बारी- बारी एक- एक महीने के लिए इस परिषद का अध्यक्ष बनते हैं। आखिरी बार फरवरी 2022 में रूस सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बना था और यह लगभग वही समय था जब रूस ने यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य आप्रेशन आरंभ किया था।

यूक्रेनी अधिकारियों ने बारमबार अमेरिकी अधिकारियों का आह्वान किया था कि वे रूस को सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनने से रोकें परंतु अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि वे वीटो का अधिकार रखने वाले रूस को सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनने से नहीं रोक सकते।

अमेरिका,रूस,ब्रिटेन,फ्रांस और चीन वे पांच देश हैं जिन्हें वीटो का अधिकार प्राप्त है और 10 अन्य देश अस्थाई रूप से सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं। कल पहली अप्रैल 2023 से रूस एक महीने के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बन गया।  

ज्ञात रहे कि यूक्रेन के राष्ट्रपति विलोदिमीर ज़ेलेन्सकी सहित इस देश के उच्चाधिकारियों ने बारमबार विश्व समुदाय का आह्वान किया था कि वे सुरक्षा परिषद से रूस की सदस्यता खत्म कर दें परंतु अमेरिकी अधिकारियों ने इस मांग के जवाब में एलान किया था कि इस प्रकार का कार्य अंजाम देने के लिए अमेरिका के हाथ बंधे हुए हैं क्योंकि राष्ट्रसंघ का घोषणापत्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य के संबंध में इस प्रकार के कार्य की अनुमति नहीं देता है।

व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने रूस का सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि इस विषय को स्वीकार करने के अलावा अमेरिका के पास कोई चारा नहीं है और खेद की बात है कि रूस सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य देश है और इस वास्तविकता को बदलने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई क़ानूनी रास्ता नहीं है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे