अमरीका में उठी यूक्रेन युद्ध के विरोध की आवाज़
यूक्रेन का समर्थन करने के कारण अब अमरीका के भीतर ही बाइडने का विरोध तेज़ होता जा रहा है।
अमरीकी रिपब्लिकन सीनेटर ने बाइडेन प्रशासन द्वारा यूक्रेन के समर्थन का विरोध किया है।
यूक्रेन युद्ध में अमरीका के खुले समर्थन का विरोध करते हुए मारज्यूरी टेलर ग्रेन ने कहा है कि यूक्रेन न तो नेटो का सदस्य है और न ही संयुक्त राज्य अमरीका का 51वां राज्य है। उन्होंने कहा कि हम किसी विदेशी युद्ध का हिस्सा नहीं हो सकते। उनका कहना था कि अमरीका को यूक्रेन में रूस के विरुद्ध प्राॅक्सी वार का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।
इस रिपब्लिकन सीनेटर के अनुसार अमरीका को तो यूक्रेन युद्ध में शांतिदूत का काम करना चाहिए। बाइडने प्रशासन के आलोचक इस सीनेटर ने इससे पहले अमरीका द्वारा यूक्रेन हथियार भेजे जाने का विरोध किया था। उन्होंने इस काम की आलोचना करते हुए कहा था कि यूक्रेन को शांति की आवश्यकता हैं युद्ध की नहीं।
इससे पहले जार्जिया राज्य के सीनेटर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पर आरोप लगाया था कि वे अमरीकियों को रूस के दुश्मन के रूप में पेश करना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि अमरीका के नेतृत्व में पश्चिमी देश यूक्रेन युद्ध के आरंभ से इस देश के लिए हथियारों की आपूर्ति करते आ रहे हैं।यह वह मुद्दा है जिसके कारण यूक्रने का युद्ध लंबा खिंच रहा है। यह देश अबतक यूक्रेन के लिए अरबों डालर के हथियार भेज चुके हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए