फ्रांस में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर भांजी लाठियां दसियों गिरफ़्तार
https://parstoday.ir/hi/news/world-i123230-फ्रांस_में_पुलिस_ने_प्रदर्शनकारियों_पर_भांजी_लाठियां_दसियों_गिरफ़्तार
विवादास्पद पेंशन सुधार बिल का विरोध करने वालों को तितर-बितर करने के लिए फ्रांस की पुलिस ने लाठी चलाई और आंसूगैस के गोले छोड़े।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०७, २०२३ १३:४५ Asia/Kolkata
  • फ्रांस में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर भांजी लाठियां दसियों गिरफ़्तार

विवादास्पद पेंशन सुधार बिल का विरोध करने वालों को तितर-बितर करने के लिए फ्रांस की पुलिस ने लाठी चलाई और आंसूगैस के गोले छोड़े।

फ्रांस में सेवानिवृत्त की आयु को 62 वर्ष से बढ़ाकर अब 64 वर्ष करने की सरकार की योजना के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन किये जा रहे हैं।

फ़्रांस के गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि गुरूवार को इन प्रदर्शनों में लाखों लोगों ने भाग लिया।  इन प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने जब बल का प्रयोग किया तो प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुई जिसके परिणाम स्वरूप कम से कम 154 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

इसी बीच फ्रांस के श्रम संघों का कहना है कि इन प्रदर्शनों में लगभग बीस लाख लोगों ने भाग लिया।  सरकार विरोधी यह प्रदर्शन केवल फ्रांस की राजधानी पेरिस में ही नहीं बल्कि वहां के कई अन्य नगरों में भी हो रहे हैं।  कल होने वाले प्रदर्शन में कम से कम 111 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया गया। 

फ्रांस के आतंरिक मामलों के मंत्री ने बताया है कि पेंशन विरोधी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।  फ्रांस की मैक्रां सरकार ने विवादित पेंशन सुधार बिल को संसद में पास करवा दिया है।  उनके इस फैसले से पूरे फ्रांस में क्रोध की लहर दौड़ गई और लोग सड़कों पर निकल आए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे