पूरी दुनिया अमरीका से नफ़रत करती हैः सुलैमान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i123634-पूरी_दुनिया_अमरीका_से_नफ़रत_करती_हैः_सुलैमान
तुर्की के गृहमंत्री का कहना है कि इस समय पूरी दुनिया अमरीका से नफ़रत करती है।
(last modified 2023-04-20T02:37:40+00:00 )
Apr २०, २०२३ ०८:०७ Asia/Kolkata
  • पूरी दुनिया अमरीका से नफ़रत करती हैः सुलैमान

तुर्की के गृहमंत्री का कहना है कि इस समय पूरी दुनिया अमरीका से नफ़रत करती है।

सुलैमान सइलो ने बुधवार को कहा कि अमरीका की विश्वसनीयता अब समाप्त हो चुकी है।  उन्होंने कहा कि यही कारण है कि अब सारे ही लोग उससे घृणा करते हैं। 

इसी के साथ तुर्की के गृहमंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में यूरोप, अमरीका की कठपुतली बनकर रह गया है। उनका कहना था कि इस समय यूरोप नाम की कोई चीज़ दिखाई नहीं दे रही है क्योंकि अब इसकी पूर्ण संप्रभुता नहीं रही। 

तुर्की के गृहमंत्री सुलैमान सइलो ने यूरोप में लोकतंत्र से संबन्धित कई समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इस समय में यूरोप और अमरीका के चेहरे पर पड़ी नक़ाब के हटने के साक्षी हैं।  ब्रिटेन में हालिया कुछ समय के दौरान अलोकतांत्रिक ढंग से तीन प्रधानामंत्रियों को बदलते हुए देखा जबकि वहां पर लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटा जाता है।

उनका यह भी कहना था कि यूरोप ने अमरीका का अंधा अनुसरण करना शुरू कर दिया है।  यही कारण है कि यूरोपीय नेताओं की साख ख़राब होती जा रही है।  तुर्की के गृहमंत्री के अनुसार इतना सब होते हुए अब भी वे पूरी दुनिया में अपनी संस्कृति को थोपने के प्रयसों में लगे हुए हैं।  याद रहे कि कुछ मुद्दों को लेकर तुर्की और यूरोपीय देशों के बीच तनाव चला आ रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए