इमरान ख़ान की गिरफ़तारी पर पूरे पाकिस्तान में बवाल
पाकिस्तान में इमरान ख़ान की गिरफ़तारी पर हारी बवाल मचा हुआ है पूरे देश में प्रदर्शन और हड़तालों का सिलसिला है।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को मंगलवार के दिन गिरफ़तार किया गया था और नैब के सूत्रों का कहना है कि उन्हें चार से पांच दिन रिमांड में रखा जा सकता है। आज उन्हें नैब की अदालत में पेश किया जाएगा।
वहीं इमरान ख़ान की पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार की सुबह आठ बजे से ही जुडिशियल काम्पलेक्स में एकत्रित होने की तैयारी कर चुके हैं। पीटीआई का कहना है कि गिरफ़तारी के ख़िलाफ़ पूरे देश में जारी धरने, प्रदर्शन और विरोध का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा।
इमरान ख़ान की गिरफ़तारी पर राजनैतिक दलों और सरकार की ओर से लगातार बयान आ रहे हैं। योजनाबंदी बंत्री अहसन इक़बाल ने कहा कि इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई ने राजनीति छोड़कर आतंकवाद के क़बीले को अपना लिया है।
इस बीच पीटीआई के सेनेटर फ़ैसल जावेद का कहना है कि हमारी पार्टी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही है हिंसक प्रदर्शनों से पीटीआई का कोई संबंध नहीं है।
पीटीआई के उपाध्यक्ष फ़ुआद चौधरी ने कहा कि हम इमरान ख़ान की गिरफ़तारी बरक़रार रखने के हाई कोर्ट के फ़ैसले को बुधवार की सुबह सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने इमरान ख़ान की गिरफ़तारी के तरीक़े की आलोचना की और कहा कि अदालत के परिसर से इमरान ख़ान की गिरफ़तारी के तरीक़े से देश में लोकतंत्र की आज़ादी और क़ानून की संप्रभुता के बारे में गंभीर आशंकाएं पैदा होती हैं।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्ज़ क्लेवरली ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान में शांतिपूर्ण लोकतंत्र देखना चाहता है और हम वहां क़ानून का प्रभुत्व देखना चाहते हैं।
इमरान की गिरफ़तारी से उपजे हालात को देखते हुए मोबाइल और इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं जिस पर एमनेस्टी इंटरनैश्नरल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अवाम को सोशल मीडिया तक पहुंच की सहूलत हासिल रहनी चाहिए। कर दी गई हैं जिस पर एमनेस्टी इंटरनैश्नरल ने प्रतिक्रया जताई है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए