अलक़ाएदा और अश्शबाब से मुक़ाबले के लिए सामने आया रूस
(last modified Sat, 27 May 2023 05:47:21 GMT )
May २७, २०२३ ११:१७ Asia/Kolkata
  • अलक़ाएदा और अश्शबाब से मुक़ाबले के लिए सामने आया रूस

रूस का कहना है कि आतंकवादी गुटों के विरुद्ध संघर्ष में हम सोमालिया की सेना का साथ देने के लिए तैयार हैं।

रूस के विदेशमंत्री ने अलक़ाएदा और अश्शबाब जैसे आतंकी संगठनों के मुक़ाबले में सोमालिया की सेना का समर्थन करने की बात कही है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार सरगेई लावरोफ ने शुक्रवार को मास्को में सोमालिया के विदेशमत्री के साथ मुलाक़ात की।  इस मुलाक़ात में उन्होंने सोमालिया की सेना की सैन्य आवश्यकताओं को पूरा करने की बात कही। 

रूस के विदेशमंत्री का कहना था कि सोमालिया के भीतर आतंकवादी संगठनों अलक़ाएदा और अश्शबाब के जो आतंकी मौजूद हैं उनका मुक़ाबला करने में हम सोमालिया की सेना का साथ दे सकते हैं। 

सोमालिया में सक्रिय आतंकवादी गुट अश्शबाब, वास्तव में अलक़ाएदा की एक शाखा है।  उसने सन 2004 में अपने अस्तित्व की घोषणा की थी।  इस आतंकी गुट ने अफ्रीका महाद्वीप में बहुत सी आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है।  अश्शबाब के आतंकवादियों ने बहुत बड़ी संख्या में आम लोगों की हत्याएं की हैं। 

वर्तमान समय में दक्षिणी सोमालिया के कुछ क्षत्रों पर इस आतंकी गुट का नियंत्रण है।  इस आतंकी गुट ने शुक्रवार को सोमालिया के बूलामरर नामक शहर में छावनी पर हमला किया।  इस हमले के बाद सोमालिया की सेना की ओर से की जाने वाली कार्यवाही में अश्शबाब गुट के लगभग 30 सदस्य मारे गए थे। 

राजनैतिक जानकारों का कहना है कि रूस, नए वर्चस्ववाद से मुक़ाबले के नारे के साथ अफ्रीका महाद्वीप के केन्द्र और पश्चिम में अपना प्रभाव बढ़ाने के प्रयास कर रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए