अमरीका में गन कल्चर की भेंट चढे 2 अन्य लोग
अमरीका में एक यूनिवर्सिटी में होने वाली गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।
हफ़िंगटम पोस्ट के अनुसार अमरीकी संचार माध्यमों ने बुधवार की सुबह बताया है कि वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशनल कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी की घटना घटी। इस घटना में कम से कम दो लोग मारे गए। गोलीबारी के कारण कार्यक्रम को अधूरा छोड़ दिया गया।
पुलिस ने बताया है कि इस घटना के संबन्ध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना को देखते हुए दो अन्य दीक्षांत समारोहों को स्थगित कर दिया गया। इस साल अमरीका में 200 से अधिक गोलीबारी की घटनाएं घटी हैं।
वाशिग्टन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सन 2022 अमरीका में शैक्षिक सत्र के हिसाब से सबसे हिंसक वर्ष रहा है। इस साल अमरीकी स्कूलों में गोलीबारी की 46 घटनाएं घटीं जिनमें व्यापक स्तर पर जानी और माली नुक़सान हुआ।
जानकारों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं सामान्यतः अमरीका में पाए जाने वाले गन कल्चर के कारण होती हैं। अपनी स्थापना की शताब्दियों के बाद भी अमरीका अबतक अपने गन कल्चर को समाप्त नहीं कर पाया है।
इसका मुख्य कारण यह है कि अमरीकी राष्ट्रपति से लेकर वहां के गवर्नर तक इस देश में गल कल्चर को बनाए रखने का समर्थन करते हैं।गन कल्चर के बने रहने से से आम लोगों की तो जान जाती है लेकिन इसके बदले में हथियार बनाने वाली कंपनियों को बहुत मुनाफ़ा होता है इसीलिए वे इस संस्कृति को बनाए रखने के पक्ष में हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए