आतंकवादी गुट दाइश तालेबान का भाई हैः डॉन
(last modified Sun, 16 Jul 2023 03:34:03 GMT )
Jul १६, २०२३ ०९:०४ Asia/Kolkata
  • आतंकवादी गुट दाइश तालेबान का भाई हैः डॉन

पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन ने इस देश में होने वाले हालिया हमले की ओर संकेत करते हुए दावा किया है कि तालेबान के ऑडियालॉजिकल भाई पाकिस्तान के खिलाफ और अधिक हमले कर सकते हैं।

इस समाचार पत्र ने लिखा कि जारी वर्ष के केवल आरंभिक लगभग तीन महीनों में पाकिस्तान की सुरक्षा तंत्र के 267 कर्मी मारे गये। पाकिस्तान की सुरक्षा अध्ययन केन्द्र ने अपनी रिपोर्ट में अफगानिस्तान की जेलों से दाइश के कम से कम 60 आतंकवादियों के आज़ाद किये जाने पर चिंता जताई और कहा कि रिहा किये गये तत्व पाकिस्तान में दाखिल हो गये हैं और पेशावर में अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों में इस आतंकवादी गुट का हाथ है।

इसी बीच पाकिस्तानी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ ज़हरा बलोच ने एक प्रेस कांफ्रेन्स में अफगानिस्तान की सरकार को संबोधित करते हए कहा है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के प्रवेश को रोकिये। यह उस हालत में है जब अफगानिस्तान की सरकार ने इस प्रकार के दावे का हमेशा खंडन किया है और बल देकर कहा है कि अफगानिस्तान की भूमि का प्रयोग किसी भी देश के खिलाफ नहीं होगा।

अफगान सरकार के प्रवक्ता के सहायक बेलाल करीमी ने पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि आसिफ दुर्रानी के बयान की प्रतिक्रिया में कहा था कि हम अतिक्रमण पर चुप नहीं बैठेंगे।

इसी प्रकार उन्होंने कहा था कि हम किसी भी व्यक्ति या गुट को पड़ोसियों के खिलाफ अफगानिस्तान की भूमि के प्रयोग की अनुमति नहीं देंगे। इसी प्रकार उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान एक स्वतंत्र व आज़ाद देश है और अफगानिस्तान पर हर प्रकार का अतिक्रमण निंदनीय है और उसके संबंध में हम खामोश नहीं बैठेंगे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स