देश में अघोषित मार्शल ला लगा हुआ हैः इमरान ख़ान
(last modified Thu, 03 Aug 2023 11:02:28 GMT )
Aug ०३, २०२३ १६:३२ Asia/Kolkata
  • देश में अघोषित मार्शल ला लगा हुआ हैः इमरान ख़ान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि देश में अघोषित मार्शल ला लगा हुआ है और सरकार अकतूबर में चुनाव करवाने से भाग रही है।

बीबीसी के कार्यक्रम हार्ड टाक में बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री का कहना था कि देश में सैनिक अदालतें बनाई ही इसलिए गई हैं कि उन्हें सज़ा दिलवाई जाए।

पाकिस्तान में 9 मई को इमरान ख़ान की गिरफ़तारी के बाद देश भर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे जिसके बाद से उनकी पार्टी के ख़िलाफ़ कार्यवाही हो रही है और इमरान ख़ान कहते हैं कि उन पर दो सौ मुक़द्दमे कर दिए गए हैं और उनकी पार्टी का दमन किया जा रहा है।

इमरान ख़ान ने कहा कि उन्हें सत्ता से हटाने के बाद स्टैब्लिशमेंट को उम्मीद थी कि उनकी पार्टी पीटीआई बिखर जाएगी मगर अब उन्हें इस पूरे खेल से ही बाहर निकाल देने की कोशिश की जा रही है।

इमरान ख़ान का दावा था कि पार्टी की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझ पर दो बार क़ातेलाना हमले कराए गए जबकि उनके खिलाफ़ दर्ज किए जाने वाले मुक़द्दमों की संख्या 200 के क़रीब हो गई है।

इमरान ख़ान ने कहा कि सैनिक अदालतें बनाई गई हैं जिसकी अनुमति सुप्रीम कोर्ट से ली जा रही है और इन अदालतों का मक़सद ही मुझे गिरफ़तार करवाना है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें