पाकिस्तान, मुसाफ़िर ट्रेन पटरी से उतर गई, कम से कम 19 की मौत
(last modified Sun, 06 Aug 2023 12:35:58 GMT )
Aug ०६, २०२३ १८:०५ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान, मुसाफ़िर ट्रेन पटरी से उतर गई, कम से कम 19 की मौत

पाकिस्तान में एक मुसाफ़िर ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण, कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 लोग घायल हुए हैं।

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची से रावलपिंडी जा रही हज़ारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां सिंध प्रांत के एक क़स्बे के निकट पटरी से उतर गईं।  

पाकिस्तान के जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को यह हादसा कराची से क़रीब 275 किलोमीटर दूर, शहज़ादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सरहारी रेलवे स्टेशन के निकट हुआ है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, घायल यात्रियों को इलाज के लिए नवाबशाह स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रेलवे मंडल अधीक्षक रहमान ने पुष्टि की है कि ट्रेन दुर्घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है।

वहीं, पुलिस ने कहा कि प्रभावित बोगियों से यात्रियों को निकालने के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। msm

टैग्स