पवित्र क़ुरआन के अनादर से वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति मादूरो नाराज़
https://parstoday.ir/hi/news/world-i127008
यूरोप में मुसलमानों की धार्मिक पुस्तक के अपमान पर पश्चिमी देशों की नीतियों से माादूरों नाराज़ हैं।
(last modified 2023-08-07T11:10:39+00:00 )
Aug ०७, २०२३ १६:४० Asia/Kolkata
  • पवित्र क़ुरआन के अनादर से वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति मादूरो नाराज़

यूरोप में मुसलमानों की धार्मिक पुस्तक के अपमान पर पश्चिमी देशों की नीतियों से माादूरों नाराज़ हैं।

मुसलमानों की पवित्र पुस्तक क़ुरआन के अनादर को लेकर पश्चिमी देशों द्वारा अपनाई गई अस्पष्ट नीति की मादूरो ने निंदा की है। 

वेनेज़ोएला के राष्ट्रपति निकोलस मादूरो ने कहा है कि मुसलमानों की पवित्र पुस्तक के अपमान के संबन्ध में पश्चिम ने जो नीति अपनाई है बहुत ही खेद जनक है।  उन्होंने मुसलमानों के विरुद्ध घृणा फैलाने की कड़े शब्दों में निंदा की।  निकोलस मादूरो के अनुसार वे लोग जो मुसलमानों की पवित्र पुस्तक का अनाद करते हैं उनके काम निंदनीय हैं।

याद रहे कि यूरोपीय देशों स्वीडन और डेनमार्क में पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान मुसलमानों की पवित्र पुस्तिक क़ुरआन शरीफ का अनादर किया गया।  यह काम प्रशासन की सहमति और वहां के सुरक्षाबलों की उपस्थिति में किये गए। 

इन यूरोपीय देशों में अतिवादियों द्वारा पवित्र क़ुरआन को जलाने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव गुटेरस ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय काम है।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कामों से इस्लामोफोबिया को बढ़ावा मिलेगा और तनाव में वृद्धि होगी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें