पाकिस्तानः चुनाव आयोग ने इमरान ख़ान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया
(last modified Wed, 09 Aug 2023 04:43:44 GMT )
Aug ०९, २०२३ १०:१३ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तानः चुनाव आयोग ने इमरान ख़ान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया

पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चेयरमैन इमरान ख़ान तो अदालत से तोशाख़ाना केस में तीन साल की सज़ा मिलने के बाद पांच साल की अयोग्यता का नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया।

नोटिफ़िकेशन में कहा गया है कि 5 अगस्त 2023 को सुनाए गए फ़ैसले के मद्देनज़र इमरान ख़ान को पांच साल के लिए अयोग्य घोषित किया जा रहा है।

डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट इस्लामाबाद ने इमरान ख़ान को तोशाख़ाना केस में दोषी ठहराते हुए तीन साल की जेल और एक लाख रूपए जुर्माने की सज़ा सुनाई है।

अदालत ने चुनाव आयोग के आग्रह पर सज़ा सुनाई है इस मामले में चुनाव आयोग याचीकर्ता था।

फ़ैसले में कहा गया है कि इमरान ख़ान राष्ट्रीय कोष से हालिस मुनाफ़ा बख़्श चीज़ों को इरादतन छिपाए हुए करप्ट प्रैक्टिसेज़ के दोषी पाए गए हैं। उन्होंने तोशाख़ाना से हासिल होने वाले तोहफ़ों का ब्योरा देने में धोखाधड़ी की क्योंकि उनका दिया ब्योरा बाद में ग़लत साबित हुआ।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स