नवाज़ शरीफ़ स्वदेश लौटेंगेः शहबाज़ शरीफ़
(last modified Sat, 12 Aug 2023 04:43:28 GMT )
Aug १२, २०२३ १०:१३ Asia/Kolkata
  • नवाज़ शरीफ़ स्वदेश लौटेंगेः शहबाज़ शरीफ़

पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनके भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने लंबित अदालती मामलों का सामना करने और आम चुनाव को लेकर पार्टी के अभियान का नेतृत्व करने के लिए अगले महीने पाकिस्तान लौटेंगे।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ नवंबर 2019 से ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में रह रहे हैं। उन्हें 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था।

वह अल-अजीजिया मिल्स मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे थे कि इसी दौरान उन्हें 2019 में चिकित्सा के तौर पर लंदन जाने की अनुमति दी गई थी। शहबाज शरीफ ने कहा कि देश में कार्यवाहक सरकार के कार्यभार संभालते ही वह अपने बड़े भाई नवाज शरीफ से मिलने के लिए लंदन जाएंगे।

शहबाज शरीफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करती है तो उनके बड़े भाई चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।

उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब निर्धारित अवधि से तीन दिन पहले बुधवार को नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के साथ कार्यवाहक सरकार की नियुक्ति की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई। नवाज शरीफ की वापसी की स्पष्ट तारीख बताए बिना शहबाज शरीफ ने कहा कि  नवाज शरीफ अगले महीने पाकिस्तान वापस आएंगे और कानून का सामना करेंगे और चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे।

संपत्ति छुपाने के आरोप में 2016 में उच्चतम न्यायालय द्वारा आजीवन अयोग्य ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया था। दोषसिद्धि के विरुद्ध उनकी अपीलें वर्तमान में संबंधित अदालतों में लंबित हैं। शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान पीटीआई के प्रमुख इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि  नवाज शरीफ टोपी नहीं पहनेंगे। इमरान खान अदालत में सुनवाई के लिए बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनते हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स