पाकिस्तान में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष व उल्लास से मनाया गया
पाकिस्तान में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष व उल्लास से मनाया गया। 14 अगस्त को पाकिस्तान में जगह जगह समारोहों का आयोजन किया गया।
दिन की शुरुआत इस्लामाबाद में 31 तोपों की सलामी और प्रांतीय राजधानियों में 21-21 की तोपों की सलामी से की गई।
सरकारी व निजी इमारतों, सड़कों और बाज़ारों में ख़ूबसूरत लाइटिंग की गई जबकि राष्ट्र ध्वज और पाकिस्तान के संस्थापक की तस्वीरें जगह जगह लगाई गईं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मज़ारे क़ायद और मज़ारे इक़बाल पर गार्डज़ की तब्दीली का प्रतिष्ठित समारोह हुआ। इस समारोह के विशेष अतिथि पाकिस्तान नैवल अकेडमी के कमोडोर मुहम्मद ख़ालिद थे, पाकिस्तानी नौसेना के कैडिट्स ने क़ायद के मज़ार पर गार्ड्ज़ का फ़र्ज़ निभाया।
दुनिया भार में पाकिस्तानी दूतावास में भी आज़ादी का दिन मनाया जा रहा है।
इस दिन 1947 में अंग्रेज़ों से आज़ादी हासिल करके पाकिस्तान बना था।
इस्लामाबाद में कन्वेंशन सेंटर में समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति आरिफ़ अलवी ने कहा कि मैं पाकिस्तान के संस्थापकों को श्रद्धांजलि पेश करता हूं जिन्होंने देश के लिए संघर्ष किया और देश बनाकर हाथों में सौंप दिया।
आज़ादी दिवस पर अपने विशेष संदेश में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने अपने विशेष संदेश में कहा कि आगे बढ़ने के लिए एकता और आत्म विश्वास की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि आज के दिन देश भारत नियंत्रित कश्मीर के अडिग समर्थन के साथ खड़ा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए