इमरान ख़ान के नज़दीकी महमूद क़ुरैशी गिरफ़्तार
(last modified Sun, 20 Aug 2023 03:36:23 GMT )
Aug २०, २०२३ ०९:०६ Asia/Kolkata
  • इमरान ख़ान के नज़दीकी महमूद क़ुरैशी गिरफ़्तार

पाकिस्तान में राजनेताओं की गिरफ्तारी का सिलसिला तेज़ हो गया है इस बार ज़द में महमूद क़ुरैशी आए हैं।

तहरीके इंसाफ़ पार्टी के दूसरे नंबर के नेता और पाकिस्तान के पूर्व विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी को गिरफ़्तार कर लिया गया।

पाकिस्तान के संचार माध्यमों के अनुसार शनिवार को इस्लामाबाद में महमूद क़ुरैशी गथ गिरफ्तार किया गया।  पिछले तीन महीनों के दौरान क़ुरैशी को दूसरी बार गिरफ़्तार किया गया है। 

बताया जा रहा है कि तहरीके इंसाफ़ पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद क़ुरैशी को गोपनीय दस्तावेज़ लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिसमें कहा गया था कि इमरान खान की सरकार को गिराने में अमरीका का हाथ था।  तहरीके इंसाफ़ पार्टी का कहना है कि क़ुरैशी को ग़ैर क़ानूनी ढंग से गिरफ़्तार किया गया है।

गोपनीय दस्तावेज़ में बताया गया है कि वाशिग्टन में अमरीकी विदेश मंत्रालय के दो अधकारियों ने पाकिस्तान के राजदूत से भेंट की थी।  इस भेंटवार्ता में इमरान ख़ान को उनके पद से हटाए जाने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया था। 

उल्लेखनीय है कि तहरीके इंसाफ पार्टी के प्रमुख तथा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान इस समय जेल में बंद हैं। उनको 5 अगस्त को 3 वर्षों सी सज़ा सुनाकर जेल में डाल दिया गया था।  अपने सत्ता काल में इमरान खान ने पाकिस्तान में फैले आर्थिक भ्रष्टाचार और इस भ्रष्टाचार में बड़े राजनेताओं की भूमिका की बातें कही थीं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स