पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय मस्जिद दिवस
आज 21 अगस्त को दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय मस्जिद दिवस मनाया जा रहा है।
ईरान के सुझाव पर ओआईसी के समझौते से 21 अगस्त 1969 को मस्जिदुल अक़सा को जलाने के दिन को अंतर्राष्ट्रीय मस्जिद दिवस का नाम दिया गया था।
ईरान प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 21 अगस्त 1969 में आग की घटना के बाद ईरान के सुझाव से इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय मस्जिद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने अंतर्राष्ट्रीय मस्जिद दिवस के महत्व के बारे में बल देते हुए कहते हैं कि वास्तव में यह एक क्रांतिकारी दिन है, यह मस्जिदुल अक़सा को जलाए जाने का दिन और ज़ायोनी दुश्मन से मुक़ाबले का दिन है।
ईरान प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आज मस्जिदुल अक़सा में मुसलमानों विशेषकर युवाओं की बड़ी संख्या मौजूद है और वह नमाज़ पढ़ने के अलावा दुआ और पवित्र क़ुरआन की तिलावत करके यह दिन मना रहे हैं।
ज्ञात रहे कि ज़ायोनी शासन मस्जिदुल अक़सा की शक्ल बिगाड़कर उसे ज़ायोनी रंग देने की निंदनीय कोशिश कर रही है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए