अमरीकी डालर की कमर तोड़ने में प्रभावी सिद्ध होगा ब्रिक्सः लोकाशिंको
ब्रिक्स के विस्तार से दुनिया के बहुत से नेता इसका स्वागत कर रहे हैं।
बेलारूस के अनुसार ब्रिक्स के सदस्यों की संख्या में वृद्धि, पश्चिम के वर्चस्व के अंत की भूमिका है।
बेलारूस के राष्ट्रपति कहते हैं कि विश्व में उभरती आर्थिक शक्तियों का मंच ब्रिक्स, अब पश्चिम के वर्चस्व को समाप्त कर देगा। एलेक्ज़ेंडर लोकाशिंको ने ब्रिक्स के सदस्यों की संखया में वृद्धि की सराहना करते हुए कहा कि इस संघ की मज़बूती, पश्चिम के आर्थिक दबदबे की समाप्ति की भूमिका प्रशस्त करेगी।
गुरूवार को ब्रिक्स ने इस्लामी गणतंत्र ईरान सहित कई देशों को अपनी सदस्यता प्रदान की जिसका बड़े पैमाने पर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि इस विषय ने पश्चिमी नेताओं को बहुत चिंतित कर रखा है क्योंकि यह काम, विश्व के बहुत ध्रुवीय होने में सहायक सिद्ध होगा। बेलारूस ने राष्ट्रपति ने कहा कि अगर हालात इसी तरह से आगे बढ़ते रहे तो अमरीकी मुद्रा डालर के स्थान पर ब्रिक्स की ओर से एक नई मुद्रा को प्रचलित किया जाएगा। उनका कहना था कि यही वह बात है जिसकी वजह से अमरीका बहुत परेशान है।
ब्रिक्स देशों का यह प्रयास रहा है कि अमरीकी डालर पर विश्व की निर्भर्ता को समाप्त किया जाए। यह काम आर्थिक दृष्टि से भी अच्छा है और साथ ही अमरीका के आर्थिक वर्चस्व को सीमित करने में भी प्रभावी है।