लंबे समय तक रूस के साथ जंग के लिए तैयार हैं" ज़ेलेन्सकी
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्सकी ने कहा है कि वह लंबे समय तक युद्ध के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस्राईल लंबे समय से युद्ध के बीच ज़िन्दगी कर रहा है उसी तरह हम भी रह सकते हैं। ज़ेनेन्सकी ने अपने ताज़ा साक्षात्कार में कहा कि हम रूस के साथ कम से कम लोगों की जान गवांने के साथ लंबे समय तक युद्ध करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जायोनी शासन लंबे समय से युद्ध में है हम भी जायोनियों की तरह ज़िन्दगी कर सकते हैं, इस्राईल भी जंग में है, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि जंग किस प्रकार की होगी।
इसी प्रकार ज़ेलेन्सकी से जब पूछा गया कि क्या जंग को रूस के अंदर ले जायेंगे तो उन्होंने कहा कि नहीं। मेरा मानना है कि यह बड़ा खतरनाक काम है और एसा करने की स्थिति में हम अंत में अकेले पड़ जायेंगे। अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार राबर्ट एफ कैनेडी ने कहा है कि अमेरिका यूरेनियम युक्त गोलियां भेजकर यूक्रेन को मुक्ति दिलाने के बहाने उसे खत्म कर रहा है।
राबर्ट कैनेडी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि अमेरिका यूक्रेन को मुक्ति दिलाने के बहाने खतरनाक हथियार भेजकर उसे खत्म कर रहा है। इसी प्रकार कैनेडी ने रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा के उस लेख की ओर संकेत किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पश्चिम की यूरेनियम युक्त गोलियों के प्रयोग से यूक्रेन निर्जन भूमि में परिवर्तित हो जायेगा। इससे पहले भी कैनेडी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के संबंध में अमेरिकी नीतियों की आलोचना की थी और अमेरिका द्वारा यूक्रेन को F-16 युद्धक विमान दिये जाने को मानवता के खिलाफ खतरा बताया था।
इसी प्रकार उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि अमेरिका और पश्चिम यूरेनियम युक्त गोलियां जो यूक्रेन को दे रहे हैं उसके बारे में कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है और अगर मैं राष्ट्रपति बन जाऊंगा तो इस अमानवीय नीति को समाप्त कर दूंगा।
रूसी विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने अपने लेख में लिखा था कि जिस खतरे के प्रति रूस ने बारमबार चेतावनी दी थी उसकी पुष्टि यूक्रेनी भूमि में हो रही है और उसकी वजह अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन को दिये जाने वाले यूरेनियम युक्त हथियार हैं और यूक्रेन की ज़मीन ऐसी भूमि में परिवर्तित होती जा रही है जिस पर इंसान नहीं रह सकते।
इसी प्रकार उन्होंने अपने लेख में लिखा था कि यूक्रेन वासियों को इस बात का आह्वान करना चाहिये कि इस देश की भूमि को यूरेनियम युक्त हथियारों से जल्द से जल्द पवित्र बनाया जाये।
जानकार हल्कों का मानना है कि देखने और कहने में यह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हो रहा है परंतु वास्तव में इस युद्ध के दो पक्ष हैं एक पक्ष अमेरिका, नाटो और पश्चिमी व यूरोपीय देश हैं जबकि दूसरा पक्ष रूस है और इस युद्ध की बुनियाद रखने वाले अमेरिका और नाटो हैं। इस युद्ध से अमेरिका कई लक्ष्यों को साधना चाहता है जिसमें सबसे मुख्य यह है कि वह इस युद्ध के माध्यम से रूस की कमर तोड़ देना चाहता है ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका ही एकमात्र बोलबाला रहे। MM