नेटो के भी दिन लदने वाले हैं- अमरीका
https://parstoday.ir/hi/news/world-i128078-नेटो_के_भी_दिन_लदने_वाले_हैं_अमरीका
अमरीका की गुप्तचर सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी का कहना है कि नेटो का विघटन बहुत निकट है। 
(last modified 2023-09-10T11:50:58+00:00 )
Sep १०, २०२३ १७:२० Asia/Kolkata
  • नेटो के भी दिन लदने वाले हैं- अमरीका

अमरीका की गुप्तचर सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी का कहना है कि नेटो का विघटन बहुत निकट है। 

सीआईए के रिटायर्ड अधिकारी स्काट रीथर कहते हैं कि नेटो की एकता और एकजुटता के बारे की जाने वाली बातें वास्तविकता से दूर हैं।  वे कहते हैं कि अगले 5 से 10 वर्षों में नेटो समाप्त हो जाएगा। 

अपनी बात को सिद्ध करने के लिए स्काट रीथर ने कहा कि नेटो के यूरोपीय सदस्यों की ओर अमरीका और कनाडा कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं।  वर्तमान समय में नेटो, एशिया और प्रशांत महासागर जैसे क्षेत्रों में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति का हथकण्डा बनकर रह गया है।  वे कहते हैं कि इसका कोई भी संबन्ध यूरोपीय महाद्वीप की सुरक्षा से नहीं है। 

अमरीकी अधिकारी के अनुसार अगर अमरीका, नेटो के यूरोपीय सदस्यों की ओर कोई विशेष ध्यान देता तो वह यूरोप को रूस से मिलने वाले सस्ती ऊर्जा के रास्ते बंद न करता। 

याद रहे कि कुछ ग़ैर यूरोपीय देश जिनमें जापान भी शामिल है अब नेटो का सदस्य बनने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं।  दूसरी ओर रूस बारंबार अपनी सीमा तक नेटो के विस्तार के प्रति अमरीका और उसके घटकों को चेतावनी देता आ रहा है।  बहुत से सैन्य विशेषज्ञ मानते हैं कि अमरीका, नेटो का दुरूपयोग कर रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें