Sep २६, २०२३ ११:४४ Asia/Kolkata
  • आर्मीनिया के प्रधानमंत्री पर रूस की कड़ी प्रतिक्रिया

रूस का कहना है कि आर्मीनिया के प्रधानमंत्री पश्चिम के झांसे में आ गए। 

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके आर्मीनिया के प्रधानमंत्री को इस देश के हालिया संकट का ज़िम्मेदार बताया है। 

इस बयान में कहा गया है कि मास्को के साथ संबन्ध ख़राब करके निकल पाशीनियान ने बहुत बड़ी ग़लती की है।  रूस के अनुसार आर्मीनिया के प्रधानमंत्री ही क़रेबाग़ संकट के ज़िम्मेदार हैं क्योंकि वे पश्चिम के झांसे में आ गए। 

याद रहे कि आज़रबाइजान गणराज्य की ओर से क़रेबाग़ पर हालिया हमले के साथ ही रूस के रक्षामंत्रालय ने संघर्षरत पक्षों से संघर्ष विराम का आह्वान किया था।  इसी के साथ रूस ने नवंबर 2020 के त्रिपक्षीय समझौते को लागू कराने की भी बात कही थी जो मास्को, बाकू और ईरवान के बीच हुआ था।  रूस के रक्षामंत्रालय की ओर से 22 सितंबर को कह दिया गया था कि क़रेबाग़ के सशस्त्र गुट, रूस के शांति रक्षकों के नियंत्रण में क़रेबाग़ सघर्ष विराम के अन्तर्गत अपने हथियार और सैन्य उपकरण हवाले कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर को आज़रबाइजान गणराज्य ने आतंकवाद विरोधी अभियान के बहाने क़रेबाग़ के पहाड़ी क्षेत्र पर हमला कर दिया था।  इस हमले पर आर्मीनिया का कहना था कि इस क्षेत्र में उसका कोई सैनिक मौजूद नहीं था और बाकू की कार्यवाही एक व्यापक हमला था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स