Oct ०२, २०२३ १६:०७ Asia/Kolkata
  • चर्च की छत गिरने से तीन बच्चों समेत 10 की मौत

मेक्सिको के तमाउलिपास में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक चर्च की छत गिरने से तीन बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य कई लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय अधिकारियों और मीडिया से मिलने वाली जानकारी के मुताबिक़, मैक्सिको में प्रार्थना सभा के दौरान एक चर्च की छत गिर गयी। इस कारण तीन बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गयी। इस बीच राहत और बचाव दल मलबे में ज़िंदा बचे लोगों की तलाश कर रहा है। चर्च की छत गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखआ जा सकता है कि चर्च की छत गिरते ही धुएं का गुबार हवा में फैल गया और पीली ईंट की बाहरी दीवारें गिर गईं। टेक्सास बॉर्डर से लगे तमाउलिपास राज्य में सांताक्रूज़ चर्च की छत गिरने के बाद वहां हुए नुक़सान की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरें जारी करके नागरिक सुरक्षा निकाय ने कहा है कि उसके कार्यकर्ता मलबे में जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, जिस समय चर्च की छत गिरी वहां क़रीब 100 लोग मौजूद थे। हादसे के समय चर्च में बपतिस्मा कार्यक्रम चल रहा था। टैम्पिको के रोमन कैथोलिक सूबा के बिशप जोस अरमांडो अल्वारेज़ ने कहा कि चर्च की छत उस समय ढह गई जब वहां पर कार्यक्रम चल रहा था। बता दें कि हादसे के बाद चर्च की इमारत पूरी तरह से खंडहर में बदल गई है। मलबे में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो सकती है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स