एशिया में भी तनाव बढ़ा रहा है अमरीका
https://parstoday.ir/hi/news/world-i128824
चीन का कहना है कि संयुक्त राज्य अमरीका अब एशिया में तनाव बढ़ाने में लग गया है।
(last modified 2023-10-03T12:32:51+00:00 )
Oct ०३, २०२३ १८:०२ Asia/Kolkata
  • एशिया में भी तनाव बढ़ा रहा है अमरीका

चीन का कहना है कि संयुक्त राज्य अमरीका अब एशिया में तनाव बढ़ाने में लग गया है।

थाईलैण्ड में चीन के राजदूत ने कहा है कि अमरीका क्षेत्र में युद्धोन्माद बढ़ा रहा है। 

बैंकाक पोस्ट को इंटरव्यू देते हुए हेन ची जियांग ने कहा कि चीन को नियंत्रित करने और उसके विकास को रोकने के उद्देश्य से अमरीका, एशिया और प्रशांत महासागर के क्षेत्र में तनाव बढ़ाने में लगा हुआ है।चीन के राजदूत ने बताया कि इंडो-पैसिफिक में अमरीका की नीति वास्तव में चीन को पूरी तरह से नियंत्रित करने पर आधारित है। 

वे कहते हैं कि चीन को नियंत्रित करने या उसके विकास को रोकने का हर प्रयास विफल होकर रहेगा और इसमें अमरीका सफल नहीं हो पाएगा।  उनका कहना था कि चीन, अपने शांतिपूर्ण विकास के प्रति कटिबद्ध है। वह हमेशा से द्विपक्षीय सहयोग का पक्षधर रहा है।

थाईलैण्ड में चीन के राजदूत ने कुछ पश्चिमी देशों पर भी आरोप लगाया है कि वे हमारे क्षेत्र में इसलिए अशांति चाहते हैं ताकि वहां की शांति एवं स्थिरता को नुक़सान पहुंचे जिसके परिणाम स्वरूप चीन की तरक़्क़ी रुक जाए।  चीन की ओर से इससे पहले भी बारंबार यह कहा जाता रहा है कि अमरीका, हर तरह से उसके विकास और प्रगति को रोकने की कोशिशें कर रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।