Oct १४, २०२३ १२:०० Asia/Kolkata
  • नाज़ियों द्वारा किये गए परिवेष्टन जैसा है ग़ज़्ज़ा का परिवेष्टनः पुतीन

विलादिमीर पुतीन ने ग़ज़्ज़ा की वर्तमान स्थति को लेनिनग्रैड जैसा बताया है।

रूस के राष्ट्रपति ने ग़ज़्ज़ा वासियों की सहायता की आवश्यकता पर बल दिया है।  उन्होंने कहा कि अवैध ज़ायोनी शासन के हाथों ग़ज्ज़ा का परिवेष्टन किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। 

विलादिमीर पुतीन कहते हैं कि वर्तमान समय में ग़ज़्ज़ा का परिवेष्टन, दूसरे विश्व युद्ध में लेनिनग्राड के परिवेष्टन जैसा है जो नाज़ियों ने किया था। 

रूस के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को क़िरक़ीज़िस्तान की राजधानी बेशकिक में राष्ट्रमण्डल की शिखर बैठक के बाद कहा कि हमको उन नागरिकों के बारे में सोचना चाहिए जो इस समय हमलों का शिकार हैं।  रूस के राष्ट्रपति का यह भी कहना था कि वर्तमान संकट को हल कराने के लिए मास्को, मध्यस्थता के लिए तैयार है। 

उल्लेखनीय है कि फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ताओं ने शनिवार 7 सितंबर को अवैध ज़ायोनी शासन के विरुद्ध अलअक़सा तूफान नामक सैन्य अभियान आरंभ किया था।  इसको रोकने में ज़ायोनी शासन पूरी तरह से विफल रहा।  अपनी इसी खिसियाहट को मिटाने के लिए उसने ग़ज्ज़ा की पट्टी पर फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध हमले शुरू कर दिये जिनमें आम फ़िलिस्तीनी नागरिक मारे जा रहे हैं। 

ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनियों की ओर से ग़ज्जा पर किये जा रहे लगातार हमलों में अबतक एक हज़ार 500 फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं जबकि घायलों की संख्या लगभग साढे तीन हज़ार हो चुकी है।  फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मारे जाने वालों में 614 बच्चे भी शामिल हैं। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स