नवाज़ शरीफ़ चार साल के बाद स्वदेश पहुंच गये
(last modified Sat, 21 Oct 2023 13:27:59 GMT )
Oct २१, २०२३ १८:५७ Asia/Kolkata
  • नवाज़ शरीफ़ चार साल के बाद स्वदेश पहुंच गये

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ स्वयं घोषित देश निस्कासन के बाद स्वदेश पहुंच गये हैं।

प्राप्त समाचारों के अनुसार मुस्लिम लीग नून के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ एक विशेष विमान से इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनकी पार्टी मुस्लिम लीग नून ने संकेत दिया था कि आज दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंच जायेंगे जबकि उनका विमान डेढ़ बजे इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतर गया। नवाज़ शरीफ की पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी उनके स्वागत के लिए एअरपोर्ट पर मौजूद थे।

पाकिस्तान रवाना होने से पहले दुबई एअरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए नवाज़ शरीफ ने कहा था कि जब मैं पाकिस्तान से जा रहा था तो खुशी नहीं थी बहुत अच्छा होता अगर 2017 के मुकाबले में आज हालात बेहतर होते। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि देश आगे जाने के बजाये पीछे चला गया, हमें अपने पैर पर खुद खड़ा होना है, कोई उठाकर हमें खड़ा नहीं करेगा, हालात खुद हमने बिगाड़े हैं, ठीक भी हम ही करेंगे, हम इस लाएक हैं कि देश के हालात को बेहतर कर सकें।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि हम यहां तक क्यों पहुंचे? यह नौबत क्यों आयी? हमारी गणना आज दुनिया की बड़ी कौमों में होनी चाहिये थी। इसी प्रकार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि चार साल के बाद स्वदेश जाने पर खुशी है, हम चुनाव के लिए बिल्कुल तैयार हैं, इस संबंध में बेहतरीन फैसला चुनाव आयोग ही कर सकता है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स