बाइडन के भाषण के बीच हुआ ज़बरदस्त हंगामा, ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम के समर्थन में लगे ज़ोरदार नारे+ वीडियो
(last modified Tue, 14 Nov 2023 12:57:41 GMT )
Nov १४, २०२३ १८:२७ Asia/Kolkata
  • बाइडन के भाषण के बीच हुआ ज़बरदस्त हंगामा, ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम के समर्थन में लगे ज़ोरदार नारे+ वीडियो

ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम की मांग कर रहे एक प्रदर्शनकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के भाषण के दौरन जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह को अमेरिकी राष्ट्रपति को अपने भाषण को बीच में ही रोकना पड़ गया।

इंडिपेंडेंट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के भाषण के दौरान एक फ़िलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी ने ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम का आह्वान किया, जिसके परिणामस्वरूप जो बाइडन को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा। प्रदर्शनकारी ने जो बाइडन के भाषण के दौरान कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को ग़ज़्ज़ा में संघर्ष विराम का आह्वान करना चाहिए। इस प्रदर्शनकारी ने कहा कि एक महीने में 10,000 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें आधे से ज़्यादा बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ा में नरसंहार हो रहा है।

प्रदर्शनकारी ने कहा कि इस्राईल ने दस लाख फ़िलिस्तीनियों को अपने घर छोड़कर दक्षिणी ग़ज़्ज़ा जाने का आदेश दिया है। क्या यह अमानवयी आदेश नहीं है? अब ग़ज़्ज़ा वासी अपनी ही ज़मीन छोड़कर कहां जाएं? वे दुनिया की सबसे बड़ी खुली जेल में क़ैद हैं। प्रदर्शनकारी को अमेरिकी पुलिस ने बाहर निकाल दिया, जिसके बाद कार्यक्रम स्थल के पास एकत्र हुए अन्य प्रदर्शनकारियों ने संघर्ष विराम के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। ग़ौरतलब है कि ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम के बजाय अमेरिकी सरकार ने अवैध आतंकी ज़ायोन शासन को ख़ुफिया जानकारी और हथियार उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक क्रूर अपराधों को अंजाम देने का मार्ग प्रशस्त किया है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।