बाइडेन की आयु का विषय बना विवादस्पद मुद्दा
(last modified Tue, 21 Nov 2023 08:28:13 GMT )
Nov २१, २०२३ १३:५८ Asia/Kolkata
  • बाइडेन की आयु का विषय बना विवादस्पद मुद्दा

बाइडेन का जन्मदिन सुर्ख़ियों में है।

अमरीका में इस देश के राष्ट्रपति की आयु को लेकर कई तरह की बहसें शुरू हो गई हैं।  शायद यही वहज है कि उनका जन्म दिन इस समय सुर्ख़ियों में है। 

अमरीकी मतदाताओं के लिए जो बाइडेन की आयु, चिंता का विषय बनती जा रही है।  बहुत से लोगों का मानना है कि अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति इस समय अपनी आयु के जिस पड़ाव पर पहुंचे हैं वहां पहुंचकर किसी देश का नेतृत्व करना कोई आसान काम नहीं है।  इस बीच अपने राष्ट्रपति काल के दौरान जो बाइडेन ने कुछ एसे काम किये जिनसे पता चलता है कि वे अब वास्तव में बूढ़े होते जा रहे हैं। 

54 प्रतिशत से अधिक अमरीकी यह मानते हैं कि जो बाइडेन के पास अब राष्ट्रपति पद का काम करने की क्षमता नहीं रह गई है।  एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है कि बाइडेन के पास शारीरिक और मानसिक दोनों ही हिसाब से राष्ट्रपति जैसे पद की ज़िम्मेदारी को पूरी तरह से संभालने की क्षमता बाक़ी नहीं बची है।  इस समय जो बाइडेन 81 वर्ष के हो चुके हैं।   अगर जो बाइडेन अगली बार अमरीका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वे इस देश के इतिहास के सबसे अधिक आयु वाले राष्ट्रपति बन जाएंगे।  हालांकि कुछ विशलेषको का यह भी कहना है कि उनके लिए आयु कोई विशेष महत्व नहीं रखती जबकि अमरीकी मतदाता इस बात से सहमत नहीं हैं।