तालेबान ने लगाया राष्ट्रसंघ पर पक्षपात का आरोप
विश्व के किसी भी देश ने तालेबान को अबतक मान्यता नहीं दी है जिससे यह गुट काफ़ी परेशान दिखाई दे रहा है।
अफ़ग़ानिस्तान पर शासन करने वालों ने संयुक्त राष्ट्रसंघ को एक पक्षपाती संस्था बताया है।
तालेबान का कहना है कि अन्तर्राष्ट्रीय संस्था होने के बावजूद राष्ट्रसंघ एक पक्षपाती संस्था है। क़तर में तालेबान के राजनैतिक कार्यालय के प्रमुख कहते हैं कि राष्ट्रसंघ में अफ़ग़ानिस्तान की कुर्सी को तालेबान कि हवाले किया जाना चाहिए। ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि राष्ट्रसंघ में अफ़ग़ानिस्तान की क़ुर्सी को तालेबान को देने में इस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ने अपने तटस्थ स्वरूप को बाक़ी नहीं रखा।
तालेबान के प्रवक्ता ने राष्ट्रसंघ से मांग की थी कि इस संघ में अफ़ग़ानिस्तान की सीट को तालेबान के हवाले किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसा का न करना एक प्रकार से अफ़ग़ानिस्तान की जनता और तालेबान सरकार का अनादर है। सुहैल शाहीन का कहना था कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की ओर से हमेशा ही निषपक्ष्ता या तटस्थता की बात कही जाती है जबकि अफ़ग़ानिस्तान के मामले में एसा नहीं है।
याद रहे कि अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता को संभालने के दो वर्षों के बाद भी दुनिया के किसी भी देश ने तालेबान को मान्यता नहीं दी है। राष्ट्र संघ में भी इस गुट को वह स्थान हासिल नहीं हो पाया है जिसकी वह आशा करता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए