यूक्रेन के लिए जारी है हथियारों की सप्लाई
आज़रबाइजान गणराज्य, यूक्रेन के लिए बड़ी संख्या में माइन स्वीपर वाहन भेजने जा रहा है।
यूक्रेन युद्ध न रुकने का एक कारण यह बताया जा रहा है कि उसके लिए हथियारों की सप्लाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आज़रबाइजान गणराज्य की राजधानी बाकू में यूक्रेन के राजदूत ने बताया है कि बाकू की ओर से कीफ को नए हथियार भेजे जा रहे हैं।
वेलादिस्कलाफ के अनुसार आज़ारबाइजान गणराज्य की ओर से यूक्रेन के लिए मानव रहित मानइ स्वीपर वाहन भेजे जा रहे हैं। उनका कहना है कि यह वाहन, उन क्षेत्रों से बारूदी सुरंगों की सफाई में काम में आएंगे जिनपर यूक्रेन के फिर से नियंत्रण स्थापित कर लिया है। इन वाहनों को यूक्रेन की सेना के हवाले कर दिया जाएगा। यह मानव रहित वाहन सुरंगों की सफाई का काम बहुत ही तेज़ी से करते हैं।
यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार मानव रहित मानइ स्वीपर वाहन के काम की गति इतनी अधिक है कि इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि 100 दिनों के भीतर यूक्रेनी सैनिक जितनी बारुदी सुरंगे बिछाते हैं उनको यह वाहन एक ही दिन के भीतर निकालकर साफ करने की क्षमता रखते हैं। इन वाहनों को उचित ढंग से प्रयोग करने का प्रशिक्षण, आज़रबाइजान गणराज्य के सैनिक, यूक्रेन के सैनिकों को देंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए