ईरान और क्यूबा, अपनी क्षमताओं से भरपूर लाभ उठाएंगे
(last modified Tue, 05 Dec 2023 06:53:28 GMT )
Dec ०५, २०२३ १२:२३ Asia/Kolkata
  • ईरान और क्यूबा, अपनी क्षमताओं से भरपूर लाभ उठाएंगे

क्यूबा के विदेश मंत्री ने कहा है कि तेहरान और हवाना, मौजूद अवसरों से भरपूर लाभ उठाएंगे।

क्यूबा के राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल में आए क्यूबा के विदशमंत्री ब्रूनो रोड्रिग्ज़ ने घोषणा की कि दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने राजनीतिक संवाद को मजबूत करने की प्रक्रिया जारी रखने और उपलब्ध अवसरों का उपयोग करने की इच्छा व्यक्त की है।

रोड्रिग्ज़ ने एक्स वर्चुअल नेटवर्क पर ईरान और क्यूबा के उच्चाधिकारियों की बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि क्यूबा और ईरान के राष्ट्रपति ने उपयोगी आधिकारिक वार्ताएं अंजाम दीं।

क्यूबा के विदेश मंत्री ने इस मुलाक़ात के बारे में बताया कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने उच्च स्तरीय राजनीतिक संवाद को मज़बूत करने की प्रक्रिया जारी रखने और क्यूबा तथा ईरान के बीच संबंधों के विस्तार के लिए क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों का उपयोग करने की अपनी इच्छा पर ज़ोर दिया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।