बाइडेन की चुनावी रैली में भी जा पहुंचे फ़िलिस्तीन के समर्थक
https://parstoday.ir/hi/news/world-i130944-बाइडेन_की_चुनावी_रैली_में_भी_जा_पहुंचे_फ़िलिस्तीन_के_समर्थक
बुधवार को बोस्टन नगर की उस सड़क पर फ़िलिस्तीनी पहुंच गए जहां पर बाइडेन, चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे
(last modified 2023-12-07T07:24:17+00:00 )
Dec ०७, २०२३ १२:५४ Asia/Kolkata
  • बाइडेन की चुनावी रैली में भी जा पहुंचे फ़िलिस्तीन के समर्थक

बुधवार को बोस्टन नगर की उस सड़क पर फ़िलिस्तीनी पहुंच गए जहां पर बाइडेन, चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे

अमरीका के विभिन्न नगरों में फ़िलिस्तीन के समर्थन में लगातार प्रदर्शन किये जा रहे हैं। 

इस बार फ़िलिस्तीन के अमरीकी समर्थक, इस देश के राष्ट्रपति की चुनावी सभा में जा पहुंचे।   बोस्टन में जिस स्थान पर जो बाइडने चुनावी भाषण दे रहे थे वहीं पर फ़िलिस्तीनियों के समर्थकों ने एकत्रित होकर ग़ज्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम की घोषणा की। 

सीबीएस न्यूज़ के अनुसार बुधवार की शाम बहुत से फ़िलिस्तीनी समर्थक अमरीकी, बोस्टन नगर की उस सड़क पर पहुंच जहां पर पहुंच गए जहां पर बाइडेन चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।   उन्होंने फ़िलिस्तीनियों के समर्थन के साथ ही ग़ज़्ज़ा में तत्काल संघर्ष विराम कराने की मांग की।  इसी के साथ वे ज़ायोनी जेलों में बंद फ़िलिस्तीनियों की आज़ादी की भी मांग कर रहे थे।  उन्होंने मध्यपूर्व में तनाव को समाप्त कराए जाने के बारे में बाइडेन के क्रियाकालापों को अपर्याप्त बताते हुए उनकी आलोचना की। 

एक प्रदर्शनकारी का कहना था कि तुम इस्राईल को सहायता भेजने के साथ ही ग़ज़्ज़ा युद्ध की आलोचना नहीं कर सकते क्योंकि तुम्हारे की कारण वह बढ़ रहा है।  वर्तमान समय में हालांकि फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं किंतु अमरीका के नेतृत्व में पश्चिम, इस्राईल का पिछलग्गू बना हुआ है जिसके कारण ग़ज़्ज़ा युद्ध के रोके जाने में बाधाएं आ रही हैं। 

इस संदर्भ में राष्ट्रसंघ का कहना है कि ग़ज़्ज़ा में इस्राईल द्वारा अमरीकी हथियार प्रयोग किये जा रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।