लीबियाः शरणार्थियों की नौका दुर्घटना का शिकार 61 लोग डूब गए
https://parstoday.ir/hi/news/world-i131276-लीबियाः_शरणार्थियों_की_नौका_दुर्घटना_का_शिकार_61_लोग_डूब_गए
लीबिया में ग़ैर क़ानूनी शरणार्थियों की नौका डूबने से 61 लोग लापता हो गए जिन्हें अब मृत घोषित कर दिया गया है।
(last modified 2023-12-17T12:36:22+00:00 )
Dec १७, २०२३ १८:०४ Asia/Kolkata
  • लीबियाः शरणार्थियों की नौका दुर्घटना का शिकार 61 लोग डूब गए

लीबिया में ग़ैर क़ानूनी शरणार्थियों की नौका डूबने से 61 लोग लापता हो गए जिन्हें अब मृत घोषित कर दिया गया है।

एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार नाव पर सवार 86 यात्रियों से 25 को ज़िंदा बचा लिया गया जबकि 61 लोगों को मृत मान लिया गया है।

शरणार्थियों के विषय पर काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था आईओएम के अनुसार लीबिया के पश्चिमोत्तरी तट पर स्थित ज़वारा से रवाना हतने के बाद नाव ऊंची लहरों की चपेट में आ गई थी जिसके नतीजे में बड़ी संख्या शरणार्थियों की मौत हो गई।

बचाए गए यात्रियों से पता चला कि नौका पर 86 शरणार्थी सवार थे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, उनका संबंध नाइजेरिया, गैम्बिया और दूसरे अफ़्रीक़ी देशों से था।

आईओएम ने कहा कि दुर्घटना में बच जाने वालों को लीबिया के एक हिरासती केन्द्र में पहुंचा दिया गया है, इन लोगों को चिकित्सा सेवा दी जा रही है।

लीबिया और ट्यूनीशिया से शरणार्थी इटली और वहां से यूरोप जाते हैं मगर इस रास्ते में उन्हें समुद्र का ख़तरनाक और जानलेवा सफ़र करना पड़ता है।

इस साल इन दोनों देशों से एक लाख 53 हज़ार शरणार्थी इटली पहुंचे। इटली की दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री जार्जिया मिलोनी ग़ैर क़ानूनी शरणार्थियों के प्रवेश पर कड़ाई से रोक लगाने की पक्षधर हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।