Jan ०२, २०२४ १७:११ Asia/Kolkata
  • दस लाख ड्रोन ख़रीदने जा रहा है यूक्रेन

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की ओर से घोषणा की गई है कि यह देश, दस लाख चालक रहित विमान ड्रोन ख़रीदने जा रहा है।

यूक्रेन के रक्षामंत्री रुस्तम अमरोफ़ ने सोमवार को बताया कि देश ने सन 2024 के दौरान कम से कम एक मिलयन ड्रोन ख़रीदने का फैसला किया है। 

उन्होंने यूक्रेन के स्थानीय संचार माध्यमों से बात करते हुए कहा कि यह पहली बार है कि जब देश ने वास्तव में चालक रहित विमान अर्थात ड्रोन की आवश्यकता महसूस की है।  इससे पहले यूक्रेन की सरकार के जनसंपर्क अधिकारी यूरी एशचीहूल ने बताया था कि इस वर्ष हम दो लाख ड्रोन की ख़रीदारी करने जा रहे हैं। 

यूक्रेन की ओर से दस लाख ड्रोन को ख़रीदने की बात एसी हालत में कही जा रही है कि जब इस देश को युद्ध जारी रखने के लिए अधिक आर्थिक सहायता की ज़रूरत है। 

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को यूक्रेन की अधिक सहायता करने के लिए अभी कांग्रेस की सहमति की प्रतीक्षा है।  वे यूक्रेन के लिए अधिक सहायता करना चाहते हैं कि कांग्रेस की ओर से उसकी पुष्टि नहीं की गई है। 

हालांकि इससे पहले तक पश्चिम की ओर से यूक्रेन की सैन्य एवं आर्थिक सहायता की जाती रही है जिसके कारण यह युद्ध अबतक जारी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स