डॉक्टर धड़ाधड़ इस्तीफा देने लगे, चिकित्सा व्यवस्था ठप
https://parstoday.ir/hi/news/world-i133510-डॉक्टर_धड़ाधड़_इस्तीफा_देने_लगे_चिकित्सा_व्यवस्था_ठप
दक्षिण कोरिया में प्रशिक्षु चिकित्सकों ने एक सरकारी नीति के खिलाफ सोमवार को सामूहिक रूप से अपने इस्तीफे देने शुरू कर दिए। इसके चलते अस्पतालों में सर्जरी और अन्य उपचारों में देरी होने की खबरें मिली हैं।
(last modified 2024-02-20T10:11:39+00:00 )
Feb २०, २०२४ १५:२७ Asia/Kolkata
  • डॉक्टर धड़ाधड़ इस्तीफा देने लगे, चिकित्सा व्यवस्था ठप

दक्षिण कोरिया में प्रशिक्षु चिकित्सकों ने एक सरकारी नीति के खिलाफ सोमवार को सामूहिक रूप से अपने इस्तीफे देने शुरू कर दिए। इसके चलते अस्पतालों में सर्जरी और अन्य उपचारों में देरी होने की खबरें मिली हैं।

प्राप्त समाचारों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर जूझ रहे दक्षिण कोरिया में अंदरुनी व्यवस्थाएं भी ठप हो गई हैं। विशेषकर चिकित्सा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। क्योंकि डॉक्टर्स ने धड़ाधड़ इस्तीफे देने शुरू कर दिए।

चिकित्सकों का एक समूह और सरकार मेडिकल स्कूलों में दाखिलों की संख्या में 2,000 तक की वृद्धि करने की सरकारी योजना को लेकर आमने-सामने हैं, जो अगले साल से लागू होगी।

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण कोरिया में बुजुर्गों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिक चिकित्सकों की नियुक्ति जरूरी है। उनका कहना है कि देश जनसंख्या के अनुसार चिकित्सकों की संख्या निर्धारित करने के मामले में विकसित देशों में सबसे पीछे है लेकिन चिकित्सकों के समूहों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि वह पहले उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए चिकित्सा शुल्क बढ़ाए और अन्य समस्याओं को हल करे।

सोमवार को, देश के पांच प्रमुख अस्पतालों में प्रशिक्षु चिकित्सकों ने त्याग पत्र देने शुरू कर दिए हैं। इन चिकित्सकों के संघ "कोरिया इंटर्न रेजिडेंट एसोसिएशन" ने पिछले सप्ताह एक आपातकालीन बैठक के दौरान सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया था। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।