शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गये
https://parstoday.ir/hi/news/world-i133946-शहबाज_शरीफ_दूसरी_बार_पाकिस्तान_के_प्रधानमंत्री_बन_गये
शहबाज शरीफ ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
(last modified 2024-03-04T13:56:45+00:00 )
Mar ०४, २०२४ १९:२६ Asia/Kolkata
  • शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गये

शहबाज शरीफ ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

अनिश्चित राष्ट्रीय चुनाव के कारण गठबंधन सरकार के गठन में देरी के लगभग चार सप्ताह बाद उन्होंने इस पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ने उन्हें शपथ दिलाई।

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक सांसदों के विरोध के बावजूद संसद द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री चुने जाने के एक दिन बाद 72 वर्षीय शरीफ ने देश की राजधानी इस्लामाबाद में राष्ट्रपति कार्यालय में एक शपथ ग्रहण समारोह में आधिकारिक तौर पर पदभार ग्रहण किया।

समारोह में शरीफ ने काले रंग का पारंपरिक ओवरकोट पहना था। शपथग्रहण का पाकिस्तान के सरकारी टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया। शपथग्रहण समारोह के दौरान आम नागरिक, सैन्य, नौकरशाही और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

 शाहबाज शरीफ के दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान राष्ट्रपति भवन में उनके बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी मौजूद थे। कैबिनेट का ऐलान बाद में किया जाएगा।

हालिया चुनाव में इमरान खान द्वारा समर्थित उम्मीदवारों को सबसे अधिक सीटें मिलीं, लेकिन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) गठबंधन सरकार बनाने पर सहमत हुए। पीएमएल-एन का नेतृत्व शहबाज शरीफ के बड़े भाई और तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कर रहे हैं लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री पद नहीं लेने का फैसला किया।

ईरानी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर शहबाज़ शरीफ को मुबारकबाद दी है। राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान हमेशा रहने वाली अपनी नीति के परिप्रेक्ष्य में अपने पड़ोसी और मित्र देश पाकिस्तान के साथ समस्त क्षेत्रों में संबंधों को मज़बूत व प्रगाढ़ बनाने लिए तैयार है।

इसी प्रकार राष्ट्रपति ने दोनों देशों के संबंधों को एतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक बताया। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।