अमरीका व्यवहारिक तौर पर जंग में कूद पड़ा हैः रूस
(last modified Tue, 25 Jun 2024 11:19:51 GMT )
Jun २५, २०२४ १६:४९ Asia/Kolkata
  • अमरीका व्यवहारिक तौर पर जंग में कूद पड़ा हैः रूस

रूस के विदेश मंत्रालय ने अमरीका के राजदूत को तलब करके यूक्रेन युद्ध के मसले में अमरीका की नीतियों पर भारी आपत्ति जताई है।

रूस के विदेश मंत्रालय ने बताया कि मास्को में अमरीकी राजदूत को सेवास्टोपोल आतंकी हमले के बाद तलब किया गया।
पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रूसी विदेश मंत्रालय ने अमरीकी राजदूत से कहा कि वाशिंग्टन यूक्रेन की फ़ोर्सेज़ को हथियार सप्लाई करके दरअस्ल जंग में ख़ुद शामिल हो गया है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने भी रविवार को एक बयान में कहा कि सेवास्टोपोल आतंकी हमले की सबसे पहली ज़िम्मेदारी अमरीका की है क्योंकि सारे अमरीकी आप्रेशनल और टैक्टिकल मिसाइल ख़ुद इस देश के विशेषज्ञों के ज़रिए फ़ायर किए गए जिसके साक्ष्य इंटैलीजेंस सैटेलाइट्स से मिलने वाले डाटा से पेश किए जा सकते हैं।
यूक्रेन ने रविवार को अमरीका के टैक्टिकल मिसाइलों ATACMS का इस्तेमाल करते हुए रूस के सेवास्टोपोल पर हमला किया। रूसी डिफ़ेंस सिस्टम ने चार मिसाइल इंटरसेप्ट कर लिए लेकिन पांच मिसाइल इस शहर पर गिरे। हमले में 2 बच्चों सहित 4 लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए।
कीवर्ड्ज़ः रूस-यूक्रेन, रूस-अमरीका, यूक्रेन-अमरीका, नेटो-रूस