अमेरिकी पुलिस द्वारा निर्दोष एशियाई नौजवान की दर्दनाक हत्या का विवरण
(last modified Wed, 03 Jul 2024 10:00:41 GMT )
Jul ०३, २०२४ १५:३० Asia/Kolkata
  • अमेरिकी पुलिस द्वारा निर्दोष एशियाई नौजवान की दर्दनाक हत्या का विवरण
    अमेरिकी पुलिस द्वारा निर्दोष एशियाई नौजवान की दर्दनाक हत्या का विवरण

पार्सटुडे- एक 13 वर्षीय एशियाई नौजवान की अमेरिकी पुलिस ने केवल इस कारण हत्या कर दी कि उसके पास खिलौने की बंदूक थी।

न्यूयार्क की पुलिस ने कहा है कि इस राज्य के पुलिसकर्मियों ने पीछा करने की कार्यवाही के दौरान एक 13 वर्षीय नौजवान की गोली मारकर हत्या कर दी।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट पर जो वीडियो प्रकाशित हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि अमेरिकी अफ़सर पुलिस एशियाई मूल के 13 वर्षीय किशोर न्याह मवे को ज़मीन पर गिराकर उसके सीने में गोली मार देता है। अंत में शुक्रवार की रात को 10 बजे अस्पताल में नियाह मवे की मौत हो गयी।

 

अमेरिकी संचार माध्यमों की रिपोर्ट के अनुसार

इस घटना में लिप्त तीन पुलिस अफ़सरों को वेतन के साथ अवकाश पर भेज दिया गया है। इन तीनों पुलिस अफ़सरों में वह पुलिस अफ़सर भी शामिल है जिसने 13 वर्षीय किशोर को गोली मारी थी।

 

न्यूयार्क राज्य के यूटिका नगर की पुलिस ने कहा है कि नियाह मवे बहुत अधिक उन संदिग्ध लोगों से मिल जुल रहा था जिनकी तलाश में पुलिस अफ़सर थे।

 

नियाह मवे आठवीं क्लास का छात्र था और उसका जन्म म्यानमार में हुआ था और उसका संबंध अल्पसंख्यक शरणार्थियों से था। नियाह के पिता के अनुसार उन लोगों ने लगभग आठ साल पहले अमेरिका पलायन किया था और न्यूयार्क के उत्तर में स्थित यूटिका नगर में रहते थे।

 

अमेरिका में म्यांमार के शरणार्थियों का समर्थन करने वाले एक संगठन ने कहा है कि नियाह के परिजन अपने देश में सताये जाने के कारण कुछ दिनों तक शरणार्थी कैंपों में थे और वे सोचते थे कि अमेरिका में नये सिरे से भय के बिना फ़िर से ज़िन्दगी गुज़ारेंगे।

 

अमेरिका के विभिन्न राज्यों में जांच के नतीजे इस बात के सूचक हैं कि हालिया वर्षों में अमेरिका में एशियाई लोगों के ख़िलाफ़ जातीय और नस्ली भेदभाव व व्यवहार में बहुत अधिक वृद्धि हो गयी है।

 

अमेरिका में हथियारों को रखने की आज़ादी का सीधा संबंध इस देश में आये दिन होने वाली हिंसक घटनाओं से है जिनमें बहुत से लोग मारे जाते हैं मगर अमेरिका में गनलॉबी इतनी मज़बूत व शक्तिशाली है कि अब तक अमेरिकी कांग्रेस ने हथियारों को रखने को सीमित करने के संबंध में कोई क़दम नहीं उठाया है।

 

अमेरिका की जनसंख्या पूरी दुनिया की जनसंख्या का 5 प्रतिशत है यानी अमेरिका में पूरी दुनिया के 5 प्रतिशत लोग रहते हैं किन्तु जिन लोगों की हत्या सामूहिक रूप से की जाती है उनमें से 31 प्रतिशत का संबंध अमेरिका से है। MM

 

कीवर्ड्सः फ़ायरिंग, अमेरिकी पुलिस, अमेरिका में अल्पसंख्यकों की स्थिति, अमेरिका में नस्ली भेदभाव

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।