रूस ने पश्चिम को चेतावनी दी, आग से मत खेलो
पार्सटुडे- पश्चिम ने यूक्रेन को इस बात की अनुमति दे दी है कि वह Storm Shadow नामक मिसाइल का इस्तेमाल रूस के अंदर हमले के लिए कर सकता है।
रूसी विदेशमंत्री ने इसे आग से खेलना बताया है। रूसी सरकार ने वाशिंग्टन और उसके घटकों की युद्धोन्मादी कार्यवाहियों की आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि तीसरा विश्वयुद्ध यूरोप तक सीमित नहीं रहेगा।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन रूस के अंदर हमला करने के लिए Storm Shadow मिसाइल का इस्तेमाल कर सकता है या नहीं इसके बारे में ब्रितानी अधिकारियों ने हालिया सप्ताहों में विरोधाभासी बयान दिये हैं। पश्चिमी मिडिया के अनुसार ब्रितानी अधिकारियों ने Storm Shadow मिसाइल से रूस के अंदर हमला करने के लिए अनुमति दी है या नहीं इसके बारे में वे जानबूझकर विरोधाभासी बातें कर रहे हैं ताकि वास्तविकता संदिग्ध बनी रहे और लोग उसके बारे में असमंजस का शिकार रहें।
इस संबंध में रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ़ ने बल देकर कहा है कि पश्चिम द्वारा कीव को रूस के ख़िलाफ़ Storm Shadow मिसाइल का इस्तेमाल करने की अनुमति देना आग से खेलना है। मॉस्को ने इससे पहले बारमबार पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को हथियारों से लैस किये जाने और तनाव में वृद्धि के संबंध में चेतावनी दी थी।
अमेरिकी पत्रकार Seymour M. Hersh ने इसी संबंध में सोशल मिडिया पर लिखा है कि क्या अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हेरिस चुनाव में जीत जाने और अमेरिका की राष्ट्रपति बन जाने की स्थिति में जो बाइडेन जो यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं उसे वह जारी रखेंगी या नहीं?
इसी प्रकार उन्होंने कहा कि यूक्रेन जंग में बाइडेन की नीति विरोधाभास का शिकार हो गयी है। वाशिंग्टन एक ओर यह जानने के बावजूद कि यूक्रेन इस युद्ध में जीतेगा या नहीं, यूक्रेन को हथियारों से लैस कर रहा है और दूसरी ओर वह उस वार्ता में भाग लेने से कतरा रहा है जिसके नतीजे में यह युद्ध समाप्त हो सकता है। MM
कीवर्ड्सः रूस और यूक्रेन, यूक्रेन युद्ध, अमेरिका और रूस, रूस और नाटो, सरगेई लावरोफ़
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए