अमेरिका का राजनीतिक समाधान, क्यों एक सैन्य धोखा है?
(last modified Sun, 01 Sep 2024 11:10:36 GMT )
Sep ०१, २०२४ १६:४० Asia/Kolkata
  • अमेरिका का राजनीतिक समाधान, क्यों एक सैन्य धोखा है?
    अमेरिका का राजनीतिक समाधान, क्यों एक सैन्य धोखा है?

पार्सटुडे- वास्तव में, अमेरिका की पसंदीदा व्यवस्था के विपरीत, उन दिनों में जब प्रतिरोध का मोर्चा, अपनी वैध प्रतिक्रिया के तहत युद्धविराम  की वार्ता के परिणामों पर विचार कर रहा था और हमास युद्धविराम का स्वागत कर रहा था, इस्राईली पक्ष ही था जो अमेरिका के निरंतर समर्थन से वार्ता की मेज़ से उठ गया।

क़ाहिरा में संघर्ष विराम वार्ता का अंत, दोहा वार्ता की तरह ही निराशाजनक था, और समाचारों तथा रिपोर्टों में संघर्ष विराम समझौते तक पहुंचने में गतिरोध दिखाई दे रहा है।

पार्सटुडे के अनुसार, हालांकि मध्यस्थ, विशेष रूप से मिस्र और क़तर, राजनीतिक समाधान की स्थिति को बनाए रखने के लिए काम करना जारी रखे हु हैं जबकि यह बात भी स्पष्ट है कि ज़ायोनी पक्ष अभी भी अमेरिका के समर्थन में आश्वस्त है और ज़मीनी सच्चाई यह है कि वह भी युद्धविराम का समर्थक है, इसलिए वे आगामी वार्ताओं में ज़्यादा से ज़्यादा विशिष्टताएं पाने के इरादे से वार्ता को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।

ऐसी हालत में कि जब वाइट हाउस खुद को क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए एक कार्यकर्ता के रूप में प्रस्तुत करता है और नेतन्याहू के मुक़ाबले में उनमें गंभीरता न पाए जाने की वजह से इस्राईल को इसके परिणामों की चिंता किए बिना कार्रवाई की स्वतंत्रता के स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है क्योंकि उन्होंने हालिया दिनों में एक नया मोर्चा खोल दिया है जो अपराध और शायद एक नये युद्ध की शुरुआत का दरवाज़ा हो।

पिछले कुछ दिनों में ज़ायोनी सैनिकों ने पश्चिमी तट के उत्तर में तूलकरम, जेनिन और तूबास में शिविरों पर अभूतपूर्व हमले किये हैं।

इस्राईल के विदेश मंत्री "येसराइली काट्ज़" ने इस्राईल के नए अपराध को इन क्षेत्रों में मौजूद फ़िलिस्तीनी बलों के कार्यों को बेअसर करने का एक ज़रिया क़रार दिया और यहां तक ​​​​दावा किया कि इन ग्रुप्स को जॉर्डन की ज़मीन के माध्यम से ईरान द्वारा समर्थित और सशस्त्र किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस्राईल को "ग़ज़ा की तरह" वेस्ट बैंक में जो भी आवश्यक हो वह करना चाहिए।

ओस्लो शांति समझौते और वेस्ट बैंक के नियंत्रण और इसके साथ ही साथ ग़ज़ा में प्रतिरोध के मोर्चे के विकास के बाद से, ज़ायोनी शासन के अधिकारियों ने वेस्ट बैंक का इस्तेमाल करके पूर्वी फ़िलिस्तीन के मूल निवासियों के जीवन के ख़िलाफ दैनिक अपराधों को सेंसर करने की कोशिश की है जबकि ग़ज़ा में जो हो रहा था उसे दबाने के लिए फ़िलिस्तीनियों और सेटेलर्ज़ के लिए शांतिपूर्ण जीवन के एक मॉडल के रूप में पेश किया है।

अगर तूफ़ान अल-अक़्सा आप्रेशन से पहले, वेस्ट बैंक इन क्षेत्रों के मुख्य निवासियों के खिलाफ इस्राईलियों के मौन अपराधों का स्थल था, तो अब इस क्षेत्र में हमलों का नया दौर और काट्ज़ के बयान में छुपे इस्राईल के इरादों के सामने आने से पता चलता है कि इस्राईल के लक्ष्यों और शांति में ग़ज़ा और वेस्ट बैंक के बीच कोई फ़र्क़ नहीं है और समझौता सिर्फ शब्दों से खेलना और फिलिस्तीनी क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक बहाना मात्र है।

पिछले 11 महीनों में, वेस्ट बैंक में ज़ायोनी सेना के साथ झड़पों के बाद हजारों लोग शहीद और घायल हो चुके हैं।

"हमास के बिना जीवन की संभावना" फिलिस्तीनी लोगों की धारणा को लक्षित करने के लिए सिर्फ़ एक इस्राईली विचार है जो ज़ायोनी शासन के कार्यों जितना वास्तविकता से इसकी दूरी को ज़ाहिर नहीं कर सकता है।

यह बात स्पष्ट है कि वेस्ट बैंक में इस्राईल के सैन्य हमलों में शहीदों की संख्या में बढ़ोतरी, इन कुछ दिनों तक ही सीमित नहीं रहेगी। वेस्ट बैंक में स्थित फ़िलिस्तीनी प्रशासन व्यवहारिक रूप से तटस्थ है जैसा कि वह पिछले 11 महीनों से है और यह शासन भी ज़ायोनी शासन के अपराधों में बराबर का सहयोगी है।

जिस कहानी को वेस्ट बैंक में रहने की संभावना के एक मॉडल के रूप में लोकप्रिय बनाया गया है, वह इन दिनों इस्राईल की कार्रवाइयों के खिलाफ अपनी सबसे रक्षाहीन और कमज़ोर पोज़ीशन में है। वेस्ट बैंक में राजनीतिक समाधान की स्थिरता का संकट, ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते में बाधाएं बढ़ा सकता है।

ज़ायोनी शासन, ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते में महत्वाकांक्षी रूप से जो हासिल करना चाहता है, वह मूल रूप से वह वेस्ट बैंक में भी ऐसा ही लागू कर चुका है लेकिन फिर भी, वह क्षेत्र इस्राईल के अपराधों से अछूता नहीं है, इसीलिए पीछे हटना और इस्राईल को वांछित रियायतें देना, ग़ज़ा में चल रहे अपराधों के अंत की किसी भी तरह की गैरेंटी नहीं हो सकती।

निश्चित रूप से, फ़िलिस्तीनी पक्ष, साथ ही अरब मध्यस्थता करने वाली सरकारें, तनाव जारी रखने के लिए इस्राईल के नए मोर्चे के प्रति उदासीन नहीं रह सकतीं।

पिछले कुछ हफ़्तों में अमेरिका ने जो हरकतें कीं, उनमें ईरान में एक मध्यस्थ भेजना, तनाव को बढ़ने से रोकने और क्षेत्रीय युद्ध को रोकने के शीर्षक के तहत चेतावनी संदेशों का आदान-प्रदान करना शामिल था। इन सब चीज़ों को देखने के बाद यह साबित होता है कि ज़मीन पर वाइट हाउस की ज़िम्मेदारी में इस्राईल की हक़ीकत अपना आकार ले रही है।

वास्तव में, अमेरिका की पसंदीदा व्यवस्था के विपरीत, उन दिनों में जब प्रतिरोध का मोर्चा, अपनी वैध प्रतिक्रिया के तहत युद्धविराम  की वार्ता के परिणामों पर विचार कर रहा था और हमास युद्धविराम का स्वागत कर रहा था, इस्राईली पक्ष ही था जो अमेरिका के निरंतर समर्थन से वार्ता की मेज़ से उठ गया।

ऐसा लगता है कि हिज़्बुल्लाह के अरबईन ऑप्रेशन से ईरान के जवाबी हमलों के जुड़ने से फिलिस्तीन और क्षेत्र में इस्राईल की असीमित कार्रवाइयों पर अमेरिका के बिना शर्त समर्थन के समीकरण में बदलाव आ सकता है। इन सब की वजह से हम समय गुज़रने के साथ ही निरर्थक राजनीतिक कार्रवाइयों, अमेरिका के अंदाज़ में बदलाव और इस्राईल के अपराधों के जारी रहने के गवाह बन सकते हैं।

 

स्रोत: करीमशाही, समीरा, राजनीतिक समाधान एक सैन्य धोखा है! वतने इमरूज़।

 

कीवर्ड्ज़: ग़ज़ा युद्धविराम, इस्राईली अपराध, इस्राईल का इतिहास, अमेरिका और इस्राईल (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।