इस्राईली सैनिकों के ख़िलाफ़ मिस्री जवानों की कार्यवाही का विवरण
पार्सटुडे- फ़िलिस्तीन के समर्थक दो मिस्री जवानों ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के साथ मिस्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में ज़ायोनी सरकार के ख़िलाफ़ कार्यवाही अंजाम दी।
पार्सटुडे ने "ग़ज़्ज़ा अलआन" चैनल के हवाले से रिपोर्ट दी है कि दो मिस्री जवानों ने इस देश के साथ अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के सीमावर्ती क्षेत्र में कुछ ज़ायोनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया और कई अन्य घायल हो गये।
कुछ ज़ायोनी सूत्रों ने एलान किया है कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के साथ लगी मिस्र की सीमा में दो मिस्री जवानों ने ज़ायोनी सैनिकों पर गाड़ी चढ़ा कर घटना स्थल से भाग गये। इस घटना में कई जायोनी सैनिक हताहत और कुछ घायल हो गये।
रविवार को भी जार्डन का एक ट्रक ड्राइवर अवैध अधिकृत के साथ लगने वाली "अलकरामह" पास में घुस गया और नज़दीक से ज़ायोनियों की ओर फ़ायरिंग करने लगा जिसमें तीन ज़ायोनी मारे गये और ज़ायोनी सैनिकों ने भी इस कार्यवाही को अंजाम देने वाले जार्डन के ट्रक ड्राइवर को भी गोली मारकर शहीद कर दिया।
हिब्रोभाषी वेबसाइट "वल्ला" के अनुसार ग़ज़ा में युद्ध आरंभ होने के समय से जार्डन नदी के पश्चिमी किनारे पर इस्राईल के ख़िलाफ़ कम से कम चार हज़ार 973 कार्यवाही व हमले अंजाम किये गये हैं जिनमें 12 सैनिकों और 3 पुलिस कर्मियों सहित 38 इस्राईली मारे गये और 285 दूसरे ज़ायोनी घायल हुए हैं। MM
कीवर्ड्सः ज़ायोनी विरोधी कार्यवाही, सीमावर्ती क्षेत्र, इस्राईली सैनिक, फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध