अमेरिका की अद्भुत न्यायिक संरचना ट्रम्प को सज़ा से बचाती है
पार्सटुडे- अमेरिका की कुछ राज्य अदालतों द्वारा पिछले वर्षों में विभिन्न मामलों में इस देश के पूर्व राष्ट्रपति की सज़ा को स्थगित करने के फ़ैसले ने अमेरिकी न्यायिक प्रणाली के कथित न्याय के दावे की पोल खोल दी है।
यद्यपि अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय और इस देश की न्यायिक संरचना ने इस देश के विवादास्पद मामलों के लिए राजनीतिक और क़ानूनी स्वतंत्रता का दावा किया है और हमेशा इस झूठे प्रस्ताव पर जोर दिया है, लेकिन इस देश की न्यायिक प्रणाली की ख़ास इच्छा पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प को विभिन्न मामलों में सजा दूर कर सकती है जिनमें ट्रम्प का अपराध साबित हो चुका है, यह विषय अमेरिका की कुछ और ही कहानी सुना रहा है।
न्यूयॉर्क की एक अदालत के फ़ैसले के मुताबिक, "चुप रहने का अधिकार" मामले में डोनल्ड ट्रम्प को सज़ा, राष्ट्रपति चुनाव के बाद सुनाई जाएगी। पहले, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की सज़ा का ऐलान, सितम्बर के मध्य में किया जाना था।
पार्स टुडे के इस लेख में, हम डोनल्ड ट्रम्प के अपराधों के ख़िलाफ़ अमेरिकी न्यायिक प्रणाली की चुप्पी के बारे में रिसालत अखबार में "हनीफ गेफ़ारी" के आर्टिकल पर एक नज़र डालते हैं।
2020 के विवादास्पद अमेरिकी चुनावों और जॉर्जिया राज्य में चुनाव परिणामों को छूठा साबित करने के ट्रम्प के स्पष्ट प्रयास (जो बाइडेन की जीत के साथ समाप्त हुआ) के बाद से गुजरे चार वर्षों के दौरान, इस देश के पूर्व राष्ट्रपति न्यायिक सुरक्षा के सहारे आगे बढ़ रहे हैं।
यह बिल्कुल निश्चित है कि इस समीकरण में, अमेरिका की न्यायिक संरचना इस देश की सुरक्षा और राजनीतिक संरचना पर निर्भर हो गई है जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के ख़िलाफ़ खुले और छिपे हुए मामलों के सामने अपनी कथित स्वतंत्रता का दावा करने की कोई इच्छाशक्ति ही नहीं है।
इस दावे को साबित करने के लिए हम ब्लू फिल्मों की एक्ट्रेस पर ट्रम्प के चुप रहने के अधिकार के मामले में न्यूयॉर्क कोर्ट के फ़ैसले का हवाला दे सकते हैं।
इस साल जून में, न्यूयॉर्क की एक अदालत की जूरी ने डोनल्ड ट्रम्प को ब्लू फिल्मों की पूर्व अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को "अनैतिक" भुगतान छुपाने के साथ-साथ व्यावसायिक दस्तावेजों में हेराफेरी करने का दोषी पाया, लेकिन सजा से बचने का आधार इस शर्त के साथ प्रशस्त होगा जब उन्हें नवम्बर में राष्ट्रपति चुनाव जीतने का मौका मिले।
इस अदालत में जो कुछ हुआ और जो गुजरेगा वह अमेरिका की न्यायिक, राजनीतिक और सुरक्षा संरचना में पूर्ण अन्याय का एक सबूत है, एक मज़बूत और सच्चा बयान और आधार जिसे अब साबित करने की ज़रूरत ही नहीं है।
2020 के राष्ट्रपति चुनाव में "हस्तक्षेप" के संबंध में ट्रम्प के ख़िलाफ़ अमेरिकी विशेष अभियोजक के नए अभियोग का भी उनके चुप रहने के अधिकार के मामले और उनके कर चोरी मामले के समान ही हश्र हुआ है।
यदि ट्रम्प यह चुनाव जीत जाते हैं, तो अमेरिकी संविधान के अनुसार, वह दोषी पाए जाने के बावजूद ख़ुद को और अपने आसपास के लोगों को माफ़ कर सकते हैं या माफ़ करा सकते हैं, और इन मामलों की फ़ाइलों को बंद करने का एलान भी कर सकते हैं! यहां, ट्रम्प के लिए जेल की सज़ा या जुर्माना जारी करने से किसी भी तरह का परिचालन और कार्यकारी प्रभाव सामने नहीं आएगा।
कीवर्ड्ज़: अमेरिकी न्याय प्रणाली, डोनल्ड ट्रम्प, ट्रम्प के अपराध, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए